झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

तीन दिवसीय राजस्थानी फिल्म फेस्टिवल दो जुलाई  रविवार को प्रदर्शित की गई फिल्में

तीन दिवसीय राजस्थानी फिल्म फेस्टिवल दो जुलाई  रविवार को प्रदर्शित की गई फिल्में -1.नानी बाई को मायरो 2.बाबुल थारी लाड़ली

झारखंड सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता, समाजसेवी सुधा गुप्ता, झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष बसंत मित्तल, समाजसेवी शंकर सिंघल, सविता सिंघल, झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश रिंगसिया, प्रांतीय सयुंक्त महामंत्री दीपक पारीक एवं झारखंड प्रांतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रमंडलीय उपाध्यक्ष
अरुण बाकरेवाल, अशोक चौधरी, कमल किशोर अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, अशोक भालोटिया आदि अन्य कई लोग उपस्थित थे

प्रवेश पत्र पर हुआ लॉटरी ड्रा पांच विजेताओं को दिया गया चांदी का सिक्का सर्वश्रेष्ठ वेश भूषा पर दिये गये दो महिला और दो पुरुषों को पुरस्कार निर्णायक की भूमिका में रही वर्षा चौधरी एवं रश्मि झाझरिया कार्यक्रम का संचालन  संदीप मुरारका ने किया

सक्रिय भूमिका – अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सुरेश शर्मा लिपु, सुनील जैन, सुनील सोंथालिया, अमित संघी, आकाश शाह, मोहित मूनका, सन्नी संघी, मंटू अग्रवाल, विमल अग्रवाल, अंकुश जवानपुरीया, मनोज गोयल, उमेश खीरवाल, अप्पु चौधरी, राहुल चौधरी, सुशील रामरायका, दीपक चेतानी, निर्मल पटवारी, बजरंग लाल अग्रवाल, संजय शर्मा, दिलीप कांवटिया, बलराम अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, महेश भाऊका, कौशिक मोदी, अनंत मोहनका, अश्विनी अग्रवाल, बबलू अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, विनोद शर्मा, मयूर संघी, प्रशांत अग्रवाल,आलोक अग्रवाल, सौरव सोंथलिया, ऋषभ चेतानी, दिनेश शर्मा, रतन नरेडी, प्रकाश बजाज आदि अन्य कई लोग शामिल थे

तीन जुलाई सोमवार को दिखाई जाने वाली फिल्में –

1. प्यारो बाबुल
2. नानी बाई को मायरो शामिल है