झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

टीएमएच से मुख्यमंत्री असाध्य रोग से जोड़कर जनता से किया वायदा पूरा किया : मंत्री बन्ना गुप्ता

टीएमएच से मुख्यमंत्री असाध्य रोग से जोड़कर जनता से किया वायदा पूरा किया : मंत्री बन्ना गुप्ता

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जानकारी देते हुआ कहा कि जमशेदपुर की जनता से किया गया वायदा पूरा किया मुख्यमंत्री असाध्य रोग  से टीएमएच को जोड़ा गया है, अब टीएमएच के जमशेदपुर और मुंबई के अस्पतालों में भी आयुष्मान भारत योजना से इलाज संभव हो पायेगा!

मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री असाध्य रोग से होगा इलाज झारखंड की धरती से प्रधानमंत्री  ने शुरुआत किया लेकिन टीएमएच को ही इससे दूर रखा, मैंने हमेशा इसका विरोध किया और उस समय भी सरकार से मांग किया था कि टीएमएच से इसे जोड़ा जाए!

चुनावी दौरे में भी मुझे कई लोगो ने मांग किया कि टीएमएच से मुख्यमंत्री असाध्य रोग से जोड़ना चाहिए, आज ऐतिहासिक कैबिनेट के फैसले में इस बात पर मुहर लगी जिसे जमशेदपुर की सम्मानित जनता को समर्पित किया गया

श्री बन्ना ने  बताया कि अब गरीबों और जरूरतमंदो का इलाज भी टीएमएच में और सीएमसी वैल्लोर में हो पायेगा, मैं इसके काबिल बना यह मेरा सौभाग्य हैं