झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

ब्राऊन शूगर के काले कारोबार के विरुद्ध चला छापामारी अभियान

ब्राऊन शूगर के काले कारोबार के विरुद्ध चला छापामारी अभियान
सरायकेला खरसावां आदित्यपुर –  नशा (ब्राऊन शूगर) के काले कारोबार के विरुद्ध आज आदित्यपुर में छापामारी अभियान चलाया गया जिसका नेतृत्व सरायकेला के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) दिलीप खलको ने किया. यह अभियान दिंदली बस्ती और मुस्लिम बस्ती में चला, जिससे काले कारोबारियों में हड़कंप मच गया. और दोनों स्थानों पर भगदड़ जैसी स्थिति देखने को मिली. इस हेतु श्री खलखो के नेतृत्व में सशस्र पुलिस बल की एक टीम आज पैदल हीं छापामारी करने वहाँ पहुँच गई थी.
एसडीपीओ ने बताया कि उनका उद्देश्य आदित्यपुर क्षेत्र से नशे (ब्राऊन शूगर सहित) के काले कारोबार को जड़ से खत्म करना है, जिसके लिए लगातार औचक छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.
ब्राऊन शूगर का हब बन चुका है आदित्यपुर उल्लेखनीय है कि वर्तमान समय में आदित्यपुर क्षेत्र नशे (ब्राऊन शूगर) के काले कारोबार का हब बन चुका है. राज्य के मुख्य मंत्री चंम्पाई सोरेन का गृह जिला तथा गृह विधान सभा क्षेत्र होने के बावजूद यहाँ ब्राऊन शूगर की खरीद-बिक्री जारी है. और इस पर रोक लगाने में जिला पुलिस का प्रयास भी असफल साबित रहा है.