झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

टाटा स्टील परिसर में जुस्कोकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला, विभाग सील, 39 लोग आइसोलेट

टाटा स्टील परिसर में जुस्कोकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला, विभाग सील, 39 लोग आइसोलेट

जमशेदपुर: टाटा स्टील प्लांट परिसर में निर्माण कार्य करने वाली जुस्को के आईसी एंड ओएम विभाग का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उसके बाद पूरे विभाग को सील कर दिया गया है. वहां किसी के आने जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. वहीं कर्मचारी के संपर्क में आने वाले 39 लोगों को आइसोलेट करने की बात भी सामने आयी है.
मिली जानकारी के अनुसार उस कर्मचारी ने कोरोना पॉजिटिव होने की बात छुपाकर रखी थी. वह लगातार काम कर रहा था. हालांकि उसे तेज बुखार भी हो गया था. इस बीच कई अन्य कर्मचारी भी उसके संपर्क में आये. ऐसे 39 लोगों को आइसोलेट किया गया है. सबों को आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट लेकर कंपनी परिसर में दाखिल होने को कहा गया है. मालूम हो कि कोरोना के नये वेरिएंट पाये जाने से देश भर में हड़कंप है. इस माहौल में कंपनी परिसर में कोरोना पॉजिटिव पाये जाने से सनसनी फैल गई है. आगे के संभावित हालात पर काबू पाने के लिए कंपनी प्रबंधन ने हर तरह की सतर्कता बरतनी शुरू कर दिया है.