झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

टाटा स्टील कर्मी अरुण कुमार सिंह से सम्पर्क कर उन्हें एसडीपी डोनेट करने का आग्रह किया जिस पर उन्होंने आज अपना बारहवां एसडीपी डोनेशन किया

जमशेदपुर-  भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा द्रोपदी देवी चिमनलाल भालोटिया फैमिली ट्रस्ट, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से 683वें नेत्र शिविर में ऑपरेशन सत्र का उदघाटन राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, समाजसेवी चन्द्रमोहन सिंह, राकेश मिश्र, विशाल सिंह ने संयुक्त रूप से किया। टाटा स्टील एवं निप्पन स्टील की संयुक्त उपक्रम जेसीएपीसीपीएल के संयोजन में आयोजित नेत्र शिविर में 33 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण किया गया। जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. भारती शर्मा, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. आनन्द सुश्रुत एवं उनकी सहयोगी चिकित्सीय टीम ने नेत्र रोगियों का ऑपरेशन सम्पन्न किया। शिविर में रेड क्रॉस कार्यकर्ता राजू बिन्द, प्रकाश मिश्र, विधायक विश्वास, दीपक शर्मा, चन्दन सिंह ने अपनी सेवा दी। कल सोमवार को ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों के आंखों की पट्टी खोलकर अंतिम जांच की जायेगी तथा उन्हें आवश्यक दवा, चश्मा के साथ आंखों की देखभाल के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्रदान कर विदा किया जायेगा। रेड क्रॉस का अगला नेत्र शिविर बीआईटी सिन्दरी एलुमनि एसोसियेशन के जमशेदपुर चैप्टर के संयोजन में 22 से 24 जुलाई तक बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में रेड क्रॉस के साथ 684वें नेत्र शिविर के रूप में आयोजित होगा।

जमशेदपुर, 16 जुलाई। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा रक्त जागरुकता अभियान तथा जरूरतमंदों को समय पर रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए लगातार प्रयास किये जाते हैं, जिस कड़ी में आज रविवार को जहां ए ग्रुप के रक्तदाताओं के रक्तदान से जरूरतमंदों को आज रक्त प्राप्त हो सका, वहीं सिंगल डोनर प्लेटलेट्स के एक जरूरतमंद के लिए रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह की जानकारी में आने पर उन्होने नियमित एसडीपी डोनर समान ग्रुप के टाटा स्टील कर्मी अरुण कुमार सिंह से सम्पर्क कर उन्हें एसडीपी डोनेट करने का आग्रह किया, जिसपर उन्होने आज अपना 12वां एसडीपी डोनेशन किया, श्री सिंह इसके अलावा 18 बार नियमित रक्तदान एवं 7 बार प्लाज्मा का भी दान किया है। श्री सिंह को जमशेदपुर ब्लड सेन्टर में एसडीपी डोनेशन पर सम्मानित किया गया