झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

टाटा मोटर्स के दुर्घटना में मृत अरुण कुमार का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन

टाटा मोटर्स के दुर्घटना में मृत अरुण कुमार का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन

जमशेदपुर-  विगत आठ जुलाई को टाटा मोटर्स में हुए भीषण दुर्घटना में घायल अरुण कुमार जिनकी मृत्यु टाटा मुख्य अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई आज उनका पार्थिक शरीर पूरे विधि विधान के साथ स्वर्णरेखा घाट के पंचतत्व में विलीन हुआ ।ज्ञात हो कि कल टाटा मोटर्स प्रबंधन एवं परिवार के लोगों के बीच सौहार्दपूर्ण समझौते के पश्चात उनके पुत्र को नौकरी एवं 95 लाख मुआवजा में सहमति के बाद आज पोस्टमार्टम के बाद उनका पार्थिव शरीर राधिका नगर स्थित उनके आवास पर लाया गया  गमगीन माहौल में जहां हजारों की संख्या में बस्ती वासियों ने उसे अंतिम विदाई दी।ज्ञात हो की अरुण कुमार इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष सह समाजसेवी रामाश्रय प्रसाद के दामाद अनुज कुमार के भाई थे।

इस दुःख की घड़ी में शोकाकुल परिवार सांत्वना देने विधायक मंगल कालिंदी,विधायक सरयू राय,जुस्को यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडे, टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार,टाटा मोटर्स के पदाधिकारी वी एन सिंह, रजत सिंह, ई आर सी डिपार्टमेंट के हेड संधू जी, भूषण दीक्षित,स्थानीय जिला परिषद डॉ परितोष सिंह, भाजपा नेता डी डी त्रिपाठी,टाटा कमिंस यूनियन के अध्यक्ष दीपेंदु चक्रवर्ती एंड टीम,मुखिया, पंचायत समिति सदस्य सहित भारी संख्या में विभिन्न सामाजिक संस्था के लोग उपस्थित थे।

इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष सह मृतक परिवार के संबंधी रामाश्रय प्रसाद ने इस दुख की घड़ी में टाटा मोटर्स प्रबंधन द्वारा परिवार को दिए गए हर स्तर पर सहयोग एवं साथ के लिए प्रबंधन का विशेष आभार व्यक्त किया है । टाटा कमिंस के एच आर के राजीव दत्ता, संजीव कुमार, अतुल कुमार उपस्थित थे
परिवार के सदस्यों ने शहर से बाहर रहते हुए भी टाटा मोटर्स यूनियन के आर के सिंह एवं टीम के द्वारा दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।