झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

टाटा घराने का इतिहास हुआ कलंकित

  • किसी टाटा कंपनी के इतिहास में पहली बार टायो की एजीएम कोरम पूरा ना होने के कारण स्थगित
  • आठ हज़ार शेयरहोल्डरों से कोरम के लिए जरूरी तीस भी शामिल नहीं हुए।

जमशेदपुर। टायो रोल्स की आज शाम 4:00 बजे से आरंभ होने वाली एजीएम कोरम पूरा ना होने के कारण स्थगित कर देनी पड़ी। आठ हज़ार शेयरहोल्डरों से कोरम के लिए जरूरी तीस भी शामिल नहीं हुए।जैसा कि मालूम होगा टायो कॉरपोरेट दिवालियापन समाधान प्रक्रिया के अंतर्गत है एवं अनीश अग्रवाल रेज़ोल्यूशन प्रोफेशनल के रूप में इसका संचालन कर रहे हैं। शेयर होल्डरों ने बताया है कि अनीश अग्रवाल के विवादास्पद कदमों के कारण टायो को काफ़ी बदनामी झेलनी पड़ी है।

बीएसई की वेबसाइट पर दाखिल दस्तावेज पर नजर डालने से पता चलता है कि वित्तीय परिणामों पर निदेशक एवं सीईओ के दस्तखत गायब हैं।

क्या यह किसी गंभीर समस्या की सूचक नहीं है! साधारण सूझबूझ से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि आंकड़ों में गंभीर हेरा फेरी के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। जो सारे हितधारको के लिए एक बुरे भविष्य का संकेत है।