झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कोरोना संक्रमित वृद्ध की मौत, प्रशासन ने कराया अंतिम संस्कार

पाकुड़ में कोरोना से एक 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई. मौत के बाद शव को कब्जे में लेकर भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिड्यूर के अनुसार अंतिम संस्कार कराया गया.

पाकुड़: जिले में इलाज के दौरान एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई. इसकी पुष्टि डीसी कुलदीप चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शव का अंतिम संस्कार प्रशासन की ओर से कराया गया है.
जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, सदर प्रखंड के दुर्गापुर गांव के 65 वर्षीय एक वृद्ध की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे कोविड मैनेजमेंट अस्पताल रिंची में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. वृद्ध पूर्व से कई बीमारियों से ग्रसित थे. कोरोना पॉजिटिव से हुई वृद्ध की मौत के बाद शव को कब्जे में लेकर भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिड्यूर के अनुसार अंतिम संस्कार कराया गया.
बता दें कि पाकुड़ जिले में कोरोना से यह तीसरी मौत का मामला सामने आया है. जिले में कोरोना संक्रमितों की एक्टिव संख्या 45 रह गई. वहीं, 52,113 लोगों का सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया था, जिसमें से 41,033 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 11,033 रिपोर्ट अभी लंबित है.