झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

स्वयं सहायता समूह के सदस्यों, मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के लाभुकों एवं पथ विक्रेताओं के लिए स्पेशल टीकाकरण शिविर का आयोजन

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार के निर्देशानुसार पोटका प्रखंड मुख्यालय में चार दिव्यांगों का आधार कार्ड अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी इम्तियाज अहमद की देखरेख में बनाया गया । गौरतलब है कि दिव्यांग यथा कालिकापुर के उमारानी दास, रेबारानी सरकार एवं प्रकाश कैवर्त तथा चेमाईजुड़ी निवासी शुरूबाली सोरेन का दिव्यांगता के कारण आधार कार्ड नहीं रहने का मामला प्रकाश में आया था, जिसका त्वरित संज्ञान लेते हुए उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार पोटका प्रखंड मुख्यालय में विशेष कैंप लगाकर चारों दिव्यांगों को प्रखंड के वाहन से घर से प्रखंड मुख्यालय बुलाकर आधार कार्ड बनाया गया । अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी इम्तियाज अहमद ने बताया कि सभी का आधार नंबर मिलते ही राशन कार्ड में नाम जोड़ दिया जायेगा । इस कैंप के आयोजन में प्रभारी एमओ डॉ अशोक कुमार, जिला परियोजना पदाधिकारी (आधार) प्रिया कामना कुजूर, राधेश्याम मंडल एवं बरियर हांसदा का सराहनीय योगदान रहा *=============================*
*=============================*
स्वयं सहायता समूह के सदस्यों, मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के लाभुकों एवं पथ विक्रेताओं के लिए स्पेशल टीकाकरण शिविर का आयोजन

कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के नेतृत्व में आज कार्यालय परिसर के राष्ट्रपिता गांधी स्कूल में स्वयं सहायता समूह के सदस्यों मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के लाभुकों एवं पथ विक्रेताओं के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। टीकाकरण शिविर का निरीक्षण करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी ने टीका लेने आए हुए सभी स्वयं सहायता समूह के सदस्य, मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के जॉब कार्ड प्राप्त लाभुक और पथ विक्रेताओं को कतार में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए टीकाकरण कार्य कराने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु सभी को जागरूक होकर वैक्सीन लगाना होगा।
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि आज कुल चार स्थानों पर टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया है। चारों स्थानों पर आयोजित टीकाकरण शिविर में स्वयं सहायता समूह के सदस्य, मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के लाभुक एवं पथ विक्रेताओं ने टीका लगवाया।
कार्यपालक पदाधिकारी ने यह भी बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखंड रांची के द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में स्वयं सहायता समूह के सदस्यों पथ विक्रेता एवं मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के लाभुकों को टीका दिलवाए जा रहे हैं एवं टीका लगाने हेतु इन लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया इन लोगों के टीकाकरण हेतु लगातार टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा
इस अवसर पर कार्यालय कर्मी राजेश कुमार मनीष कुमार नंदी पूर्ति पुष्पा टोप्पो ललिता लांगुरी, लक्ष्मी , मनोरमा ,होली, उर्मिला, गायत्री ,शीला ,प्रतिमा, तनु ,रूबी, मुमताज,रोमानी आदि उपस्थित थे
*=============================*
*=============================*
कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने नगर निगम क्षेत्रों में फागिंग कार्यों को निरंतर जारी रखने का दिया निर्देश*

कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के निर्देशानुसार मानगो नगर निगम क्षेत्रों में फागिंग का कार्य लगातार जारी है। कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देशानुसार तैय्यबा मस्जिद वास्तु विहार पंजाबी लेन एवं अन्य क्षेत्रों में फॉकिंग का कार्य कराया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी ने फागिंग कार्यों के समीक्षा करते हुए कहा कि प्रत्येक दिन नियमित रूप से फागिंग का कार्य कराया जाए। तथा नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार को प्रतिदिन के फागिंग किए जाने वाले क्षेत्रों की वार्ड वाइज जानकारी उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया।
*=============================**=============================*आज नगर विकास विभाग एवं आवास विभाग के संयुक्त सचिव अरविंद कुमार मिश्र के अध्यक्षता में गूगल मीट के माध्यम से इएसएसएल द्वारा अधिष्ठापित स्ट्रीट लाइटों की अद्यतन स्थिति ,मरमति कार्य, प्रपत्र भुगतान, तथा कंपलीशन सर्टिफिकेट आदि विषयों पर समीक्षा बैठक आहूत की गई।

उक्त बैठक में संयुक्त सचिव द्वारा ईएसएल द्वारा स्थापित स्ट्रीट लाइटों की मरम्मती की स्थिति, प्राप्त शिकायतों के आलोक में मरम्मत का कार्य, स्विच बोर्ड , उपकरण ,उपयुक्त मानव बल की उपलब्धता है या नहीं इन विषय पर समीक्षा की गई।
बैठक के उपरांत कार्यपालक पदाधिकारी ने नगर प्रबंधक निशांत कुमार को निर्देश दिया कि संयुक्त सचिव के द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे तथा मानगों नगर निगम में कार्यरत ईएसएल के वेंडर को निर्देश देते हुए इनके द्वारा प्रतिदिन किए जाने वाले कार्यों का अनुश्रवण करेंगे ।
*=============================*
*झारखण्ड कोविड-19 बुलेटिन : झारखण्ड में 90 नए पॉजिटिव मामले, इसके साथ ही झारखण्ड में कुल 345430 पॉजिटिव मामले, 1005 सक्रिय मामले, 339314 ठीक, 5111 मौतें हुई है।*