झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल में नहीं फरहाया गया तिरंगा

चतरा के सदर प्रखंड के शेखपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय में 15 अगस्त को झंडोत्तोलन नहीं किया गया. इसे लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक संजय प्रजापति ने बताया कि 15 अगस्त को बार-बार फोन करने के बाद भी सचिव ने फोन नहीं उठाया और न ही विद्यालय की चाभी किसी से भेजवाया. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक आरोपी सचिव पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक शांत नहीं बैठा जाएगा.

चतरा: सरकारी निर्देश के बाद सदर प्रखंड के शेरपुर गांव के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में 15 अगस्त को झंडा नहीं फहराया गया. इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. उन्होंने विद्यालय के सचिव सविता कुमारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जब इलाके में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का साम्राज्य चलता था तब भी स्कूल में तिरंगा फहराया जाता था, ग्रामीण नक्सली फरमान के बाद भी विद्यालय परिसर में झंडोतोलन करते थे, लेकिन इस बार विद्यालय की सचिव के लापरवाही के कारण विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन नहीं किया गया.
प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक संजय प्रजापति ने बताया कि 15 अगस्त को बार-बार फोन करने के बाद भी सचिव ने फोन नहीं उठाया और न ही विद्यालय की चाभी किसी से भेजवाया. ग्रामीणों के उग्र होने और मामला तूल पकड़ता देख प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने बीपीओ को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. आरोपी शिक्षिका को बचाने की कवायद बीपीओ की ओर से की जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि देश के अभिमान तिरंगे को तरजीह नहीं देने वाली सचिव पर जब तक कार्रवाई नहीं होगी कोई शांत नहीं बैठेगा
डीएसई जितेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, जांच रिपोर्ट आने के बाद शिक्षिका दोषी पाई गई तो उसपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.