झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

स्वर्णरेखा नदी के पवित्र जल कलश में भरकर नदी घाट से भालुबासा स्थित पूजा पंडाल तक कलश यात्रा का आयोजन हुआ। इस कलश यात्रा में परंपरा के अनुरूप झांकी के साथ प्रारंभ हुआ

शारदीय दुर्गापूजा के उपलक्ष में आज जमशेदपुर के मुखी समाज भालुबासा द्वारा श्री श्री दुर्गापूजा एवं काली पूजा समिति के तत्वाधान में महाषष्ठी एवं सप्तमी तिथि के मां दुर्गा देवी के पूजन हेतु पंडित बुलाई चक्रवर्ती और पूजा समिति के अध्यक्ष सह भालूबासा मुखी समाज के मुखिया परेश कुमार मुखी के नेतृत्व में परंपरा के अनुरूप झांकी बाजा के साथ विधि पूर्वक पूजा- अर्चना एवं मंत्रोच्चारण के साथ,पूजा हेतु सात नवयुवकों द्वारा सात घटों में स्थानीय स्वर्णरेखा नदी के पवित्र जल कलश में भरकर नदी घाट से भालुबासा स्थित पूजा पंडाल तक कलश यात्रा का आयोजन हुआ। इस कलश यात्रा में परंपरा के अनुरूप झांकी के साथ प्रारंभ हुआ ।जिसमें काफी संख्या में रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में श्रद्धालुओं ने भाग लिया ।पवित्र कलश यात्रा के अनुष्ठान को सफल बनाने में मुख्य रूप से पूजा समिति के पदाधिकारियों के अलावा सदस्यों का योगदान रहा। जिनमें मुख्य रुप से देवचरण सागर, टीके लाल मुखी, राकेश मुखी, शत्रुघ्न नायक , महेश मुखी, बादल मुखी, जगदीश मुखी , छोटेलाल, नंदी मुखी, मांडरू मुखी, झोनो मुखी ,रामनाथ मुखी, सरजू मुखी, लक्ष्मण मुखी ,विश्वनाथ मुखी, मुजिम मुखी एवं अन्य मौके पर उपस्थित थे