झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

स्वच्छ भारत मिशन (शहरी)” 2.0 अंतर्गत 8 मार्च से 30 मार्च तक महिला स्वच्छता अभियान के तहत *स्वच्छोत्सव 2023* का आयोजन किया जा रहा है

स्वच्छ भारत मिशन (शहरी)” 2.0 अंतर्गत 8 मार्च से 30 मार्च तक महिला स्वच्छता अभियान के तहत *स्वच्छोत्सव 2023* का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम जमशेदपुर सह कार्यपालक पदाधिकारी, जुगसलाई नगर परिषद के निर्देशानुसार आज दिनांक 28.03.2023 को जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत खरकई नदी के शिव घाट से लेकर बड़ौदा घाट तक श्रमदान के माध्यम से रीवर क्लिनिंग ड्राइव का‌ आयोजन किया गया। इस‌ अभियान में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा बड़ चढ़कर हिस्सा लिया गया, साथ में जुगसलाई नगर परिषद के पदाधिकारी / कर्मचारी एवं जुगसलाई क्षेत्र के सामाजिक, गणमान्य लोग एवम आम नागरिकों के द्वारा सामूहिक रूप से श्रमदान कार्यक्रम (रीवर क्लिनिंग ड्राइव) में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
*अपील : जुगसलाई नगर परिषद आम नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी परिस्थिति में कूड़ा कचरा एवं तिथि समाप्ति दवाई और अन्य सामग्री को नदी में प्रवाहित नहीं करें और ना ही जलाएं एवं टायर ंंऔर तार को भी नहीं जलाएं। उक्त कृत करते हुए पाए जाने पर झारखंड नगरपालिका अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत जुर्माना वसूलते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी
*स्वच्छोत्सव 2023 कार्यक्रम के तहत 25.03.2023 से 01.04.2023 तक अधिक से अधिक Swachhta Pledges लेने हेतु है लिंक उपलब्ध कराई गई है। लिंक- Pledge is LIVE: https://www.sbmurban.org/swachh-pledge
अतः लोगो से अपील है कि दी गई लिंक के माध्यम से अधिक से अधिक Swachhta Pledges (स्वच्छता शपथ) ले और स्वच्छता सर्टिफिकेट प्राप्त करें एवम सभ्य, सामाजिक एवम जागरूक नागरिक होने का परिचय दें।
उसके साथ ही आज दिनांक 28.03.2023 को शाम 4 बजे जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय से *स्वच्छ मशाल मार्च शोभा यात्रा* कार्यक्रम का आयोजन किया गया । शोभायात्रा के पश्चात शाम 5: 00 बजे बाबू वीर कुंवर सिंह चौक में स्वच्छता हस्ताक्षर अभियान, स्वच्छता शपथ एवं दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजन किया गया।
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम जमशेदपुर सह कार्यपालक पदाधिकारी, प्रशिक्षु कार्यपालक पदाधिकारी तरनीश कुमार हंस, नगर प्रबंधक राजेंद्र कुमार, लुकेश कुमार सिंह, कनीय अभियंता मुकेश कुमार मोदी, जलालुद्दीन अंसारी, पुष्पा तिर्की, अमृता साक्षी, स्वच्छता ग्राही सुनीता शर्मा ,चंद्रलता जैन, शिव महिला मंडल समिति,
मां दुर्गा महिला समिति, प्रेरणा महिला समिति की महिलाएं, वैष्णवी महिला समिति, मां लक्ष्मी महिला समिति, पूजा महिला समिति , उन्नती महिला समिति,उमंग महिला समिति,राघा-कृष्णा महिला समिति , जिज्ञासा महिला समिति, कृष्णा महिला समिति, सृष्टि महिला समिति कुमकुम महिला समिति, मां शीतला महिला समिति, मां भवानी महिला समिति, केसरी महिला समिति, अंबिका महिला समिति, आशीर्वाद महिला समिति, आश्वी समिति, गुलाब महिला समिति, सहायता महिला समिति, जुगनू महिला समिति, ख्वाहिश महिला समितिCRP प्रीति विश्वकर्मा, आरती देवी, उमरावती देवी ,सुषमा देवी, इंदु सरदार, सफाई पर्यवेक्षक सहेंद्र कुमार सिंह, नवीन कुमार, हसीन खान ,अजय कुमार सिंह एवं अरविंद कुमार एवम विजय कुमार सिंह, दामोदर शनि बाबा, बंटी सिंह, संजय सिंह, संतोष दुबे, अनिल प्रसाद समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
*==============================*********