झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

स्वास्थ्य विभाग में 162 अभ्यर्थियों के लिए वैकेंसी, जान लीजिए सच्चाई

रोहतास: स्वास्थ्य विभाग में 162 अभ्यर्थियों के लिए वैकेंसी, जान लीजिए सच्चाई

सोशल मीडिया पर रोहतास के स्वास्थ्य विभाग का फर्जी बहाली पत्र तेजी से वायरल हो रहा है. इस फर्जी विज्ञापन में जिला स्वास्थय समिति के फर्जी लेटर हेड पर अलग-अलग पद पर 162 अभ्यर्थियों की बहाली के लिए वैकेंसी निकाली गई थी.

रोहतास: सोशल मीडिया पर तेजी से सर्कुलेट हो रहे फर्जी बहाली पत्र ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ाकर रख दी है. आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जांच कर इसे फर्जी बताया है और लोगों से अपील की है कि इस तरह के फर्जी पत्र पर ध्यान नहीं दें
बता दें कि जिले में स्वास्थ्य विभाग में फर्जी रूप से बहाली का विज्ञापन निकालकर कुछ लोग अभ्यर्थियों को ठगने और भ्रम फैलाने का मामला सामने आया है. वॉक इन इंटरव्यू के इस फर्जी वैकेंसी का पत्र जारी होने की सूचना के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में पत्र की जांच की गई तो पाया गया कि सिविल सर्जन से लेकर तमाम अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर से जिला स्वास्थ समिति के फर्जी लेटर हेड पर 162 अभ्यर्थियों की बहाली के लिए वैकेंसी निकाल दी गई है. जिसमें चिकित्सा पदाधिकारी से लेकर नर्स तथा अन्य पदों पर बहाली के लिए दिनांक 7 जून से 12 जून के बीच अलग-अलग डेट को अभ्यर्थियों को बुलाया गया है.
स्वास्थ्य विभाग ने जांच कर आनन-फानन में प्रेस रिलीज जारी किया और किसी भी तरह के वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से बहाली की प्रक्रिया नहीं होने की बात कही. स्वास्थ्य विभाग ने वायरल हो रहे लेटर को फर्जी करार दिया. इस संबंध में रोहतास के सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि शरारती तत्वों की यह करतूत है. लोगों के बीच इस तरह से भ्रम फैलाने का काम किया जा रहा है.