झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमीन विवाद में पहले लाठी-डंडे से पिटाई, फिर दो लोगों को मारी गोली

बक्सर: जमीन विवाद में पहले लाठी-डंडे से पिटाई, फिर दो लोगों को मारी गोली

जिले में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. बीती रात लालचक गांव में अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी. पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है.
बक्सर: जिले के धनसोई थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में रविवार की रात अपराधियों ने एक घर में घुसकर दो लोगों को गोली मार दी. वहीं गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. बक्सर पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके बाद उन्हें बनारस रेफर कर दिया गया है.
घटना के पीछे जमीनी विवाद का मामला बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, दोनों जख्मी लालाचक गांव का रहने वाले हैं. रामचन्द्र सिंह 65 वर्ष, बिट्टू सिंह 16 वर्ष के रूप में पहचान की गई है. सदर अस्पताल में पहुंचे घायल रामचन्द्र सिंह का पुत्र उमेश कुमार ने बताया कि अपने ही पट्टीदार के साथ जमीन विवाद चल रहा है. परिजनों ने बताया कि शनिवार को जमीन की मापी की गयी थी, जो उसके पट्टीदार को मंजूर नहीं था. जिसके बाद पट्टीदारों ने रविवार की रात घर में घुसकर पहले लाठी-डंडे से पिटाई की. इसके बाद दो लोगों को गोली मारकर भाग गये.
फिललहाल दोनों घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल ने बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया गया. जमीनी विवाद में गोली मारी गयी है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.:- रौशन कुमार धनसोई थाना प्रभारी