झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन सड़क पर उतरे डीसी-एसपी

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन सड़क पर उतरे डीसी-एसपी

झारखंड में कोरोना से संक्रमण के खतरे को देखते हुए गुरुवार से लॉकडाउन लगाया गया है. लाॅकडाउन के पहले दिन चाईबासा का जायजा लेने जिला उपायुक्त और एसपी सड़क पर उतरे. इस दौरान लोगों से अपील करते हुए उपायुक्त ने कहा कि बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलें.
चाईबासा: झारखंड सरकार ने कोरोना से संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए 22 से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन सह स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की घोषणा की है. लॉकडाउन के पहले दिन गुरुवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल और पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा चाईबासा की सड़कों पर उतरकर हालात का जायजा लिया. इस दौरान उपायुक्त ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जरूरी काम से ही बाहर निकलें, अपने घरों में सुरक्षित रहें.
उपायुक्त और एसपी ने शहर के पोस्ट ऑफिस चौक, सदर बाजार, बस स्टैंड, शहीद पार्क चौक, तांबो चौक समेत कई इलाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान शहर में बेवजह यात्रा कर रहे दोपहिया, चार पहिया वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि बेवजह घर से बाहर नहीं निकलें. उपायुक्त ने कहा कि बिना मास्क पहने बाहर नहीं निकलें. कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से गाइडलाइंस जारी की गई है, इसका पालन करें.
उन्होंने कहा कि बिना किसी उचित कारण के घूमते पाए जाते हैं, तो वैसे व्यक्तियों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. निरीक्षण के दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशींद्र कुमार बड़ाईक, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो के साथ-साथ सदर थाना प्रभारी, मुफ्फसिल और अन्य पदाधिकारी शामिल थे.