झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की नए मतदाताओं से पंजीयन की अपील कहा- निभाएं अपनी भूमिका

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की नए मतदाताओं से पंजीयन की अपील कहा- निभाएं अपनी भूमिका

मतदाता दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने नए युवा मतदाताओं से अपना पंजीयन कराने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि वह बुलेट में नही, बल्कि बैलेट में विश्वास करते हैं.

जमशेदपुर: मतदाता दिवस के अवसर पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सभी नए युवा मतदाताओं को अपना पंजीयन कराने की अपील की है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि लोकतंत्र में राजशाही नहीं लोकशाही होती है, जिसमें मतदाता की अहम भूमिका होती है. यही वजह है कि हम बुलेट में नहीं, बल्कि बैलेट में विश्वास करते हैं.
जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा से कांग्रेस विधायक सह झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मतदाता दिवस पर नए युवाओं से अपना पंजीयन कराने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि भारत देश ने दुनिया को लोकतंत्र दिया है और गुटनिरपेक्षता की सिद्धांत पर चलना सिखाया है. पहले राजशाही हुआ करता था, लेकिन अब लोकशाही है. इसके तहत जनप्रतिनिधि का चुनाव आम जनता अपनी मत से करती है.