झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा, परिवार कल्याण एवं आपदा प्रबंधन, झारखंड सरकार ने वीडियो कॉन्प्रेंसिंग से पूर्वी सिंहभूम जिले में विशेष चलंत टीकाकरण अभियान का किया शुभारंभ

*स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा, परिवार कल्याण एवं आपदा प्रबंधन, झारखंड सरकार ने वीडियो कॉन्प्रेंसिंग से पूर्वी सिंहभूम जिले में विशेष चलंत टीकाकरण अभियान का किया शुभारंभ*

*45+ आयु वर्ग के 20 से ज्यादा की संख्या होने पर आपके गली/मोहल्ले में जाकर टीका लगाएगी मोबाईल टीका वाहन, इस सुविधा के लिए 0657 2440111 & 7480836526 पर संपर्क करें*

राज्य सरकार की पहल पर पूर्वी सिंहभूम जिले में भी आज से 45+ आयु वर्ग के लिए चलंत टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हुआ । मंत्री स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा, परिवार कल्याण एवं आपदा प्रबंधन, झारखंड सरकार बन्ना गुप्ता ने वीडियो कॉन्प्रेंसिंग के माध्यम से इस विशेष अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि राज्यवासियों के स्वास्थ्य हित में चिकित्सीय सुविधाओं को बढ़ाने हेतु वर्तमान सरकार दृढ़ संकल्पित है । मोबाईल टीका वाहन का लाभ विशेषकर उनलोगों को मिलेगा जो टीका केन्द्र की दूरी या चलने फिरने में असमर्थता के कारण टीका केन्द्र तक नहीं पहुंच पा रहे थे । वर्तमान में धालभूम और घाटशिला दोनों अनुमंडल क्षेत्र के लिए दो-दो चलंत टीका वाहन उपलब्ध कराये गए हैं । मंत्री ने कहा कि जमशेदपुर, रांची, हजारीबाग, धनबाद आदि जिले में कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आए जिसमें राज्य सरकार ने सीमित व्यवस्थाओं में बेहतर किया है । उन्होने बताया कि तीसरे लहर में बच्चे प्रभावित नहीं हो इसे लेकर मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया था जिसमें डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञों के साथ-साथ कई बड़े चिकित्सकों से विचार विमर्श कर आने वाली चुनौतियों के लिए स्वास्थ्य विभाग को तैयार किया गया है। तीसरे लहर की आशंकाओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सभी तैयारियों को दुरूस्त करने और चिकित्सीय संसाधनों को बढ़ाने हेतु कृत संकल्पित है। मंत्री ने कहा कि व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने में इतना आगे बढ़ चुके हैं कि कोरोना संक्रमण के तीसरे लहर का बखूबी सामना कर सके। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग परमार्थ का विभाग है, स्वास्थ्य सहकर्मी होने के नाते सभी चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी को कोरोना संक्रमण उपचार और जिला प्रशासन की पूरी टीम को संक्रमण के रोकथाम हेतु विशेष पहल करने की बधाई देता हूं। राज्य में मोर्टेलिटी व पॉजिटिविटी रेट में गिरावट देखी जा रही है जो काफी सुखद संकेत है । वर्तमान सरकार जीओ और जीने दो की परिभाषा को अंगीभूत करते हुए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुधारने के साथ-साथ लोगों को कोरोना काल में रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर भी प्रयत्नशील है। मंत्री ने इस अवसर पर विधायक पोटका को विधायक निधि से सदर अस्पताल जमशेदपुर के लिए एक डायलिसिस मशीन उपलब्ध कराने पर धन्यवाद प्रकट किया
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक वाहन हेतु दो वैक्सीनेशन टीम प्रतिनियुक्त की गई है जिसमें दो वैक्सीनेटर, दो शिक्षक और दो कम्प्यूटर ऑपरेटर रहेंगे । जिला उपायुक्त ने मंत्री को कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु किए जा रहे प्रशासनिक इंतजामों से अवगत कराते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे हाउस टू हाउस सर्वे का कार्य सफलतापूर्वक संचालित किया जा रह है। बेड ऑक्यूपेंसी घटी है वहीं ग्रामीण सर्वे में नाम मात्र के कोरोना संक्रमित ही अब जांच में सामने आ रहे है जो जिले के लिए सुखद संकेत है। उन्होने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा एक राउंड का सर्वे कार्य पहले भी कराया गया था जिससे वर्तमान में चलाए जा रहे हाउस टू हाउस सर्वे में काफी सहूलियत हो रही है । वहीं मंत्री को जानकारी दी गई कि सदर अस्पताल में RT-PCR जांच लैब भी उदघाटन के लिए तैयार है ।
विधायक पोटका संजीब सरदार ने स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार किए जा रहे बढ़ात्तरी को लेकर राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि लोगों के प्रति सेवाभाव से सरकार कार्य कर रही है जिसका सुखद परिणाम हम सभी के सामने है। राज्य सरकार और स्वास्थय विभाग की तरफ से कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु सराहनीय पहल किया जा रहा है जिससे लोगों में सरकार के प्रति उम्मीदें बढ़ी है। ग्रामीण क्षेत्र में किए जा रहे हाउस टू हाउस सर्वे कार्य से भी कोरोना संक्रमण रोकथाम के सरकार का उद्देश्य पूरा हो रहा है।
इस अवसर पर उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी एवं विधायक, पोटका एवं मंत्री के विधायक प्रतिनिधि ने चलंत टीका वाहन को दिखाई हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।कार्यक्रम में मंत्री के विधायक प्रतिनिधि मनोझ झा, एसडीएम धालभूम नीतीश कुमार सिंह, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एन के लाल, निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे

*नोट- जिला प्रशासन, पूर्वी सिंहभूम जिलेवासियों को सूचित करना चाहता है कि 20 से ज्यादा 45+ लाभुक होने पर आपके निवास स्थान/गली/मोहल्ले में वैक्सीन लगाने की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए 0657 2440111 & 7480836526 पर सम्पर्क करें।*
*=============================*
***===========================*
*पटमदा- उप विकास आयुक्त ने सीएसची का निरीक्षण किया तथा हाउस टू हाउस सर्वे एवं वैक्सीनेशन कार्य की समीक्षा करते हुए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*

उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत द्वारा पटमदा के सीएचसी में लगे ऑक्सीजन बेड का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के क्रम में सीएचसी के लिए डीएमएफटी फंड से चारदिवारी पूर्ण कराने, सीएचसी तक पेवर्स ब्लॉक बनवाने, सीएचसी भवन की मरम्मती करवाने का आदेश दिया । वहीं हाई मास्ट लाईट एवं जेनरेटर सेट विधायक निधि से उनके पीए से बात करते हुए दोनों सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया। विधायक के द्वारा एंबुलेंस उपलब्ध करवाया जाएगा जो जिला में प्रक्रिया में हैं। सांसद द्वारा उपलब्ध एंबुलेंस को प्रखंड विकास पदाधिकारी को जल्द सुपुर्द करवाने का आश्वासन दिया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा सीएचसी के डॉक्टरों को कड़ी चेतावनी देते हुए रोस्टर के आधार पर ड्यूटी करने का आदेश दिया गया । इस दौरान उप विकास ने प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ हाउस टू हाउस सर्वे कार्य तथा वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही कोविड-19 जांच में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अचलाधिकारी, एमओआईसी, जेई आदि उपस्थित थे ।
*=============================*
*******=======================*
*पोटका- अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ने विकास योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर की समीक्षा बैठक, मनरेगा, 15वां वित्त आयोग, पीएमएवाई-आर, पेंशन आदि याजनाओं की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*

पोटका के अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी इम्तियाज अहमद ने प्रखंड सभागार मे पंचायत प्रभारी, पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक के साथ एक समीक्षा बैठक किया । इस समीक्षा बैठक में मनरेगा, पन्द्रहवां वित्त आयोग, पीएमएवाई-आर, पेंशन आदि की विस्तार से समीक्षा किया । उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल के बीच हमें मजदूरों को भी रोजगार देना है । प्रत्येक पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक यह सुनिश्चित करें कि प्रतिदिन दो सौ लोगों को काम मे लगायें । इसके लिए प्रत्येक पंचायत में श्रम सृजित करने वाली योजना यथा तालाब, डोभा निर्माण के साथ-साथ आम बागवानी, मेढ़बंदी योजना को भी ले सकते है । राज्य की ओर से प्रखंड को 150 एकड़ में आम बागवानी कराने का लक्ष्य दिया गया है, लेकिन पंचायत क्षेत्र में मात्र 45 एकड़ का लिए आवेदन आया है, जो बहुत ही खेद का विषय है । सभी पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक इसे गंभीरता से लेते हुए अधिक से अधिक आम बागवानी की योजना लायें । 90 प्रतिशत काम हो चुके योजनाओं को एक सप्ताह मे पूर्ण करते हुए एमआइएस में क्लोज करें । पेंडिंग जीयो टैग को भी पूरा करें और सभी योजनाओं के रिकॉर्ड का सही संधारण करें । सभी पंचायत सचिव पीएमएवाई-आर के तहत बन रहे आवास निर्माण के अधूरे कार्य को अविलंब पूरा करायें । गर्मी के मौसम में गांव के चापानल यदि खराब स्थिति में मिलते है, तो मरम्मत कराने के लिए उसकी सूचि प्रखंड को उपलब्ध करायें । 15वां वित्त आयोग की राशि से योजनाओं का चयन नियमानुसार ही करें, ताकि भविष्य मे किसी तरह की परेशानी नहीं उठानी पड़े ।
पोटका प्रखंड के पंचायत क्षेत्र मे चल रहे ग्रामीण विकास एवं अन्य विकास योजनाओं की अनुश्रवण एवं निरीक्षण हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा पंचायत प्रभारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं, जिसके तहत बीएएचओ डॉ अशोक कुमार को नारदा एवं हरिणा, सीआई उपेंद्र कुमार को हेंसलबील, चांदपुर, माटकु एवं तेंतला, बीसीइओ को आसनबनी एवं कुलडीहा, बीएओ टांगराईन एवं कोवाली, बीपीआरओ रामचंद्र मुर्मू को कालिकापुर, सोहदा एवं भाटिन, एइ अभिषेक नंदन को पोड़ाडीहा, जामदा एवं सानग्राम, बीसी (पंचायत राज) सोनी कुमारी को पोटका एवं जुड़ी, बीसी (पीएमएवाई-आर) तापस त्रिपाठी को मानपुर, धिरोल एवं शंकरदा, बीपीओ अमित कुमार को हेंसड़ा, रसुनचोपा एवं गंगाडीहा, बीपीओ मंगल महतो को हेंसलआमदा, जानमडीह एवं चाकड़ी तथा बीटीएम कौशल किशोर झा को तेंतलापोड़ा एवं ग्वालकाटा का प्रभारी बनाया गया है । यह अपने कार्य के अतिरिक्त पंचायत क्षेत्र मे योजनाओं का निरीक्षण एवं अनुश्रवण करेंगे ।
पोटका प्रखंड के जन-जन की सुविधा हेतु पोटका प्रखंड मुख्यालय में एक जन शिकायत कोषांग खोला गया है, जहां प्रतिदिन सुबह दस बजे से शाम के पांच बजे तक दूरभाष पर लोगों की समस्या सुना जायेगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी इम्तियाज अहमद ने मोबाईल नंबर 7004257981 जारी करते हुए बताया कि लोग घर में रहकर अपनी समस्या से प्रखंड प्रशासन को अवगत करा सकते हैं। लोगों को किसी भी तरह की समस्या हो तो वह प्रखंड आने के बजाये अपने घर से दूरभाष पर भी समस्या की जानकारी दे सकते है ।
बैठक में सीआई उपेंद्र कुमार, बीपीआरओ रामचंद्र मुर्मू, बीपीओ अमीत कुमार, मंगल महतो, एई अभिषेक नंदन, बीसी (पीएमएवाई-आर) तापस त्रिपाठी, जेई कौशलेंद्र कुमार समेत पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, बीएफटी आदि उपस्थित थे ।
*=============================*
*****=========================*
*बहरागोड़ा- सेवानिवृत्त होने पर पंचायत सचिव को दी गई विदाई*

बहरागोड़ा प्रखंड में पदस्थापित रहे पंचायत सचिव हेम चन्द्र महतो के सेवानिवृत्त होने पर प्रखंड के पदाधिकारी एवं कर्मियों ने उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए विदाई दी । प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहु एवं अंचल अधिकारी जीतराय मुर्मू ने उनके द्वारा किये गये कार्य की प्रशंसा करते हुए सेवानिवृति के उपरान्त उनके बेहतर भविष्य एवं स्वास्थ्य की कामना किया । प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों ने कहा कि श्री महतो द्वारा प्रखंड कार्यालय बहरागोड़ा के लिए किये गये कार्य काफी सराहनीय हैं। विदाई समारोह में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, पंचायत सचिव, सहायक अभियंता, जनसेवक, प्रखंड एवं अंचल के कर्मी आदि उपस्थित थे ।
*=============================*