झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सुझाव यात्रा के दूसरे पडाव में सरडीहा पंचायत में जुडे सैकडों लोग, जगह जगह कुणाल ने की ग्रामीणों के साथ बैठक

सुझाव यात्रा के दूसरे पडाव में सरडीहा पंचायत में जुडे सैकडों लोग, जगह जगह कुणाल ने की ग्रामीणों के साथ बैठक

बहरागोड़ा – सुझाव यात्रा के दूसरे पडाव के क्रम में पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने चाकुलिया प्रखंड के सरडिहा पंचायत के काशिया, रुपुसकुंडी, दक्षिणशोल, पाकुड़िया, सरडिहा, सापधरा समेत अन्य गांव में जाकर लोगों के साथ बैठक कर वर्तमान की राजनीतिक और सामाजिक विषयों पर चर्चा की और लोगों से पूछा कि पिछले तीन सालों के वर्तमान विधायक की कार्यशैली पर उनकी क्या राय है और व्यवस्था में सुधार हेतु उनका क्या सुझाव है?

इस दौरान सरडीहा पंचायत के विभिन्न गांव में आयोजित बैठक में पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने उनके कार्यकाल के दौरान 26 से ज्यादा लागू हुई योजनाओं को जनता के समक्ष रखते हुए कहा कि हमने आपके सरडीहा पंचायत के लोगों की सहूलियत के लिए सन्यासी पीठ स्थान पर सामुदायिक भवन का निर्माण कराया। सरडीहा गांव में सिंचाई समरसेबल शहर डीप बोरिंग का निर्माण तथा शिव मंदिर के सामने सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया।दक्षिणसोल से मौराबांधी होते हुए सरडीहा तक पक्की सड़क का निर्माण करवाया। पाकुड़िया महतो टोला में सोलर जल मीनार का निर्माण करवाया। रुपुसकुंडी में 400 फीट पीसीसी पथ का निर्माण। सापधारा से बंगाल सीमा भाया पाकुड़िया तक पक्की सड़क का निर्माण करवाया। इसके साथ ही दक्षिण शोल पातर टोला में 400 फीट पीसीसी का निर्माण कार्यों समेत कई कार्य किया गया है। उन्होंने उपस्थित जनता से पूछा की आप बताए कि पिछले तीन सालों मे इस पंचायत मे कितने काम हुए जबकि सत्ताधारी दल के विधायक हैं

टेंडर मैनेज करने मे विधायक का वीडियो सामने आया था। बहरागोडा विधानसभा के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि जमशेदपुर के ठेकेदारों ने सीधे आरोप लगाया कि कितना प्रतिशत कमिशन विधायक लेते हैं लेकिन विधायक के इर्द गिर्द रहने वालों का नाम दर्जनों बार गौ तस्करी, गैस कटिंग, ओवरलोडिंग जैसै मामलों मे आया है लकिन राजनीतिक संरक्षण में कार्यवाई नही होती है। जनता से जुडे विकास के काम ठप्प हैं। कमीशनखोरी चरम पर है। अब इस नौटंकी को यहाँ की जनता बंद करवाएगी।

कुणाल ने कहा कि लोधासोली से सरडीहा तक आरईओ सड़क का ठेकेदार के द्वारा बेहद खराब गुणवत्ता का काम हो रहा है। उन्होने उपायुक्त से दूरभाष पर बात कर जाँच करवाने का आग्रह किया।

इस मौके पर मुखिया दांगी सोरेन, तापस महतो, बासुदेव नायक, चंदीचरण साधु, अनिल सेतुया, जतिन बेरा, देनिश महतो, अशोक राणा, पुलिन राणा, सत्य नायक, खंगेंद्र पॉल, अजीत दास, बासुदेव महाकुड, गौतम महतो, बिपलब राउत, दिलीप महाकुड, अरुप राणा, बिस्वजीत पात्र, सहदेव गोप, कमलेश घटबारी, समरेंद्र पैरा, सुमन दास, सपन दास, लोकेश दास, रामानंद गोस्वामी, अशोक महतो, गौतम महतो, निखिल महतो, राहुल महतो, कालू महतो, पंकज महतो, माधव महतो, बिलाश महतो, बिप्लब दे, जादू नायक, मिहिर नायक, रामानंद गोस्वामी, प्रदीप गिरी, पूर्णेंदु पात्र, उमेश राउत, पूर्णेन्दु आचार्य,सूर्या राव,धवल सेठ समेत अन्य गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।