झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सस्ता एवं सुलभ न्याय पाने के लिए डालसा कार्यालय में सम्पर्क करे : शमशाद खान पैनल अधिवक्ता

सस्ता एवं सुलभ न्याय पाने के लिए डालसा कार्यालय में सम्पर्क करे : शमशाद खान पैनल अधिवक्ता

पटमदा:आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर डालसा जमशेदपुर द्वारा पैन इंडिया अवेयरनेश एंड आउटरीच प्रोग्राम के तहत जिले में चलाये जा रहे जागरूकता मोबाइल वैन गुरुवार को पटमदा प्रखंड के सुदूर गांव मेजूरनाचा एवं लायाडीह पहुँची । उक्त गांव बंगाल सीमा से सटा हुआ है और इस गांव में विकास भी नही के बराबर हुआ है । डालसा टीम उस गांव में डोर टु डोर कम्पेनिंग कर ग्रामीणों से मिले और उनकी समस्यायें सुनी डालसा के पैनल अधिवक्ता शमशाद खान ने कहा कि गरीब लोगों को कानूनी रूप से साक्षर बनाने के लिए ही डालसा यह अभियान गांव गांव में सघन रूप से चला रहा है । उन्होंने ग्रामीणों को सस्ता एवं सुलभ न्याय पाने के लिए डालसा कार्यालय में सम्पर्क करने की सलाह दी टीम में शामिल पीएलवी नागेन्द्र कुमार,शिव शंकर महतो , नंदा रजक एवं फटीक चन्द्र महतो ने घर घर जाकर ग्रामीणों को विधिक जानकारी दिया और नालसा एवं झालसा के स्कीमों के बारे में बताया । साथ ही विभिन्न तरह के कानूनों एवं सरकारी योजनाओं से सम्बंधित पम्पलेट एवं बुकलेट भी ग्रामीणों के बीच बांटा गया । डालसा टीम ने गुरुवार को दर्जनों गावों में जागरूकता अभियान चलाया और ग्रामीणों को अपने आस पड़ोस के छोटे एवं आपसी विवाद को डालसा के माध्यम से सुलझाने के लिए प्रेरित किया । साथ ही यह भी बताया गया कि निरीह एवं कमजोर लोग पटमदा ब्लॉक में स्थित डालसा के स्थानीय कानूनी सहायता केन्द्र में भी जाकर निःशुल्क समाधान पा सकते हैं । यह अभियान जिले के अलग अलग 15 टीमों द्वारा भी हर प्रखंड के गावों में सघन रूप से चलाया गया । जो आगामी 14 नवम्बर तक चलेगा ।