झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सरयू राय ने लगाया आरोप, जमशेदपुर के लोगों के साथ वादा नहीं पूरा कर रहा टाटा स्टील

सरयू राय ने लगाया आरोप, जमशेदपुर के लोगों के साथ वादा नहीं पूरा कर रहा टाटा स्टील

जमशेदपुर: टाटा स्टील लीज समझौते के तहत टाटा से जनसुविधाएं मिलना जमशेदपुर के लोगों का अधिकार है. लेकिन टाटा स्टील का रवैया भेदभावपूर्ण है. सभी बस्तियों को पाईपलाईन के जरिए पानी पहुंचाने का उनका मीडिया में दावा है, लेकिन हकीकत कुछ और है. जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने ये बात कही है. द न्यूज़ पोस्ट की जमशेदपुर ब्यूरो हेड अन्नी अमृता ने सरयू राय से खास बातचीत की जिसमें उन्होंने टाटा स्टील और झारखंड सरकार दोनों पर निशाना साधा. सरयू राय ने कहा कि सरकारें आईं और गईं, लेकिन किसी ने इस मसले पर गंभीरता नहीं दिखाई कि टाटा लीज समझौते का टाटा कितना पालन कर रही है, उसकी देखरेख के लिए कोई एजेंसी गठित करे. यही वजह है कि जो सुविधा देना टाटा का कर्तव्य है, वह सुविधा सालों के संघर्ष और आवाज़ उठाने के बाद देने की बात कह रही है और वह भी भेदभावपूर्ण है.
बता दें कि पिछले दिनों ही टाटा की सबसिडियरी कंपनी जुस्को (अब UISL) के एमडी तरुण डागा ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी थी कि जमशेदपुर की सभी बस्तियों में जुस्को का पानी देने के लिए युद्धस्तर पर पाईपलाईन बिछाने का काम चल रहा है. काम मार्च 22 में पूरा होने की संभावना झारखण्ड वाणी से खास बातचीत में जुस्को एमडी ने कहा था कि सब कुछ ठीक रहा तो डेढ़ पौने दो साल के भीतर सभी बस्तियों के प्रत्येक घर तक पाईपलाईन से जुस्को पानी की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी. लेकिन विधायक सरयू राय ने बिरसानगर की मोहरदा जलापूर्ति की ज़मीनी हकीकत के हालात झारखण्ड वाणी से साझा करते हुए टाटा पर भेदभावपूर्ण रवैया अपनाकर काम करने का आरोप लगाया है. बता दें कि सरयू राय सालों से टाटा लीज समझौते का पालन नहीं होने का मसला उठाते रहे हैं.