झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सरकार के खिलाफ साजिशः बंगाल सीआईडी ने हासिल किए दो थानों से दस्तावेज

सरकार के खिलाफ साजिशः बंगाल सीआईडी ने हासिल किए दो थानों से दस्तावेज

झारखंड सरकार के खिलाफ साजिश रचने वाले दो मामलों से जुड़े दस्तावेज अब बंगाल सीआईडी भी खंगालेगी. बंगाल में विधायकों की हुई गिरफ्तारी के बाद बंगाल सीआई़डी ने रांची में हुए एफआईआर के कागजात लिए हैं.
रांचीः हेमंत सरकार के खिलाफ साजिश रचने वाले दो मामलों से संबंधित कागजात भी बंगाल सीआईडी ने हासिल किए हैं. रांची के कोतवाली और धुर्वा थाने में हेमंत सरकार के खिलाफ साजिश रचने को लेकर दो मामले दर्ज किए गए थे.झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों की गिरफ्तारी के बाद मामले की जांच आगे बढ़ाने के लिए बंगाल सीआईडी ने रांची में हुए एफआईआर से संबंधित सभी जानकारियां हासिल की हैं.
रांचीः हेमंत सरकार के खिलाफ साजिश रचने वाले दो मामलों से संबंधित कागजात भी बंगाल सीआईडी ने हासिल किए हैं. रांची के कोतवाली और धुर्वा थाने में हेमंत सरकार के खिलाफ साजिश रचने को लेकर दो मामले दर्ज किए गए थे. झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों की गिरफ्तारी के बाद मामले की जांच आगे बढ़ाने के लिए बंगाल सीआईडी ने रांची में हुए एफआईआर से संबंधित सभी जानकारियां हासिल की हैं.
दरअसल इसी साल तीस जुलाई को झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगाड़ी को बंगाल पुलिस ने 49 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया था. इस मामले में भी कांग्रेस विधायक कुमार जय मंगल और अनूप सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी. बंगाल सीआईडी पूरे मामले की जांच कर रही है इसी मामले को लेकर बंगाल सीआईडी ने अनूप सिंह का बयान भी दर्ज किया था. अनूप सिंह ने अपने बयान में यह बताया था कि राजधानी रांची में भी उन्होंने कोतवाली थाने में सरकार के खिलाफ साजिश का मामला दर्ज करवाया था. कोतवाली थाने में दर्ज मामले के तीनों आरोपी फिलहाल जमानत पर हैं.
चुंकि कोतवाली थाने में दर्ज प्राथमिकी भी कांग्रेस विधायक जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह के द्वारा दर्ज करवाई गई थी. वहीं बंगाल में पकड़े गए तीनों कांग्रेस विधायकों के मामले में भी शिकायतकर्ता वही हैं. यही वजह है कि बंगाल सीआईडी भी अब रांची से जुड़े दस्तावेजों को हासिल कर इस मामले की भी तफ्तीश कर रही है.
पिछले साल जुलाई महीने में रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में रांची पुलिस की विशेष टीम ने रेड किया था. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. उस दौरान जांच में यह बात सामने आई थी कि तीनों आरोपी की गिरफ्तारी से कुछ दिन पूर्व इरफान अंसारी, उमाशंकर अकेला और निर्दलीय विधायक अमित यादव दिल्ली गए थे. वहां उन्होंने कई बड़े नेताओं से मुलाकात भी की थी. उस दौरान जांच में तीनों विधायकों के टिकट का पीएनआर नंबर भी एक ही मिला था. रांची पुलिस की टीम ने दिल्ली जाकर एक फाइव स्टार होटल का सीसीटीवी फुटेज भी हासिल किया था. हालांकि एक साल बीत जाने के बावजूद रांची पुलिस की जांच इस मामले में अभी तक पूरी नहीं हो पाई है.