झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सरायकेलाखरसावां जिला अंतर्गत कांड्रा मौजा में कांड्रा थाना के बगल में ही अवस्थित संगीता फेसन मेन सड़क पर कपड़े का आलीशान दुकान है जब से लाक डाउन लगा है इन लोगों की चांदी हो गयी है

सरायकेलाखरसावां- सरायकेलाखरसावां जिला अंतर्गत कांड्रा मौजा में कांड्रा थाना के बगल में ही अवस्थित संगीता फेसन मेन सड़क पर कपड़े का आलीशान दुकान है जब से लाक डाउन लगा है इन लोगों की चांदी हो गयी है, दो का माल दस में बेच रहे हैं सबसे गंभीर मुद्दा है कि जबसे लाक डाउन लगा है उस व्यवसाय की चांदी काट रही है और जिला प्रशासन के नजदीक सरकार के द्वारा लागू किए गए लाक डाउन का खुला उल्लंघन डंके की चोट पर कर रहा हैं जानकारी के अनुसार पता है कि पूर्व में कांड्रा थाना प्रभारी ने इनको चेतावनी दिया था लेकिन थाना का चेतावनी देना उक्त व्यवसाय के लिए हवाई है जिसका प्रमाण भी है,लेकिन यह दुकानदार वाले मानने को तैयार नहीं हैं ,पता नहीं क्यों किस बलबूते पर पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे लाकर डाउन की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं झारखण्ड वाणी संवाददाता ऐसे दुकानदारों पर नजर बनाकर रखी हुई है जो दुकानदार लॉक डाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं कांड्रा बाजार के बारे में झारखण्ड वाणी ने उजागर किया था कि लाकडाउन का घोर उल्लंघन कांड्रा बाजार के दुकानदार कर रहे हैं ,लेकिन इस समाचार के बाद भी इन दुकानदारों के कानों में जु नहीं रेंग रहा है , झारखण्ड वाणी का दावा है कि इन करोड़पति व्यवसायों के द्वारा सरकार के लाखों लाख की टैक्स की भी चोरी खुलेआम करते हैं उन करोड़ीमल व्यवसाय के द्वारा दुकान के बगल में सड़क के उस पार एक बड़ा मॉल भी बन रहा है, जिसमें कंस्ट्रशन का काम भी चालू है ऐसे व्यवसायों पर कानूनी करवाई की लॉकडाउन उल्लंघन की धज्जियां उड़ाने के जुल्म में कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए इन व्यवसाय में दो भाई और उनके दोनों बेटों का कांड्रा बाजार में काफी दबदबा है और वे लोग किसी कानून को मानने को तैयार हैं बल्कि वे लोग अपने स्तर से कानून मानते हैं उन व्यवसायों के रवैए से लगता है कि उनकी पैठ बहुत ऊंची स्तर पर है जहां प्रशासन उन हाथ लगाने की हिम्मत भी उठानी नहीं चाहती है*

*रांचीः ऑक्सीजन सप्लाई में खराबी से तीन की मौत, प्रशासन में मचा हड़कंप

रांची के सदर अस्पताल में तकनीकी खराबी की वजह से तीन मरीजों की मौत होने की बात सामने आयी है. जानकारी के मुताबिक लगभग एक घंटे तक ऑक्सीजन सप्लाई बाधित रही जिससे मरीजों की मौत हो गई. हालांकि, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि जिन मरीजों की मौत हुई वे लोग पहले से गंभीर बीमारी से ग्रसित थे.
रांची: राजधानी रांची में कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी को देखते हुए सदर हॉस्पिटल को कोविड अस्पताल के रूप में परिवर्तित किया गया है और 350 के करीब कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. इसमें कई गंभीर मरीज आईसीयू, वेंटिलेटर और हाई फ्लो ऑक्सीजन सपोर्ट पर इलाजरत हैं. ऐसे में एक बड़ा मामला सदर हॉस्पिटल में सामने आया है जिसमें ऑक्सीजन सप्लाई में आई तकनीकी खराबी की वजह से लगभग एक घंटे तक ऑक्सीजन सप्लाई बाधित रही इस वजह से तीन मरीजों की मौत होने की भी बात कही जा रही है.
ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित होने की वजह से मरीज के परिजनों ने आनन-फानन में जंंबो सिलेंडर लगाकर अपने परिजनों की जान बचाई लेकिन कई परिजनों को सिलेंडर चेंज करना नहीं आता था इस वजह से उनकी मौत हो गई. हालांकि मरीजों की मौत को लेकर अस्पताल प्रबंधन कह रही है कि सभी मरीज पहले से गंभीर बीमारी से ग्रसित थे अब इस मामले की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी कि मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई या किसी और वजह से.
वहीं, पूरे मामले की जांच उच्च स्तर पर की जा रही है. फिलहाल जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और अस्पताल प्रबंधन के लोग अस्पताल की व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं और अस्पताल की कमियों को दुरुस्त करने में जुट गए हैं. अब जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा यह समस्या कहां और क्यों हुई थी लेकिन गुरुवार को हुई घटना ने अस्पताल प्रबंधन की कार्यशैली पर एक प्रश्न चिन्ह जरूर खड़ा कर दिया है.

मुख्य संवाददाता जगन्नाथ मिश्र