झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

छह दिन के बाद शुक्रवार को शहर कोविशील्ड वैक्सीन पहुंची लेकिन डोज काफी कम होने की वजह से सिर्फ 4500 लोगों को ही लग सकेगा

*संकट में भारत ने हमारी मदद की, वैसे ही हम करेंगे:जो बाइडेन*

अमेरिका कोरोना पर भारत की मदद करने को तैयार हो गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट किया, महामारी की शुरुआत में जब हमारे अस्पतालों पर भारी दबाव था, उस समय भारत ने अमेरिका की जिस तरह से मदद की थी, उसी तरह से भारत की जरूरत के समय में मदद करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।अमेरिका ने कोविशील्ड वैक्सीन के भारतीय निर्माता को कच्चा माल मुहैया कराने के लिए भी हामी भर दी है।*

*स्वास्थ्य मंत्री बोले- केंद्र को वैक्सीन सस्ता नहीं मिल रहा*

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने एक बार फिर से कहा है कि भारत में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान पर राजनीति खत्म होनी चाहिए। हर्षवर्धन ने कहा, मानवता के लिए वैक्सीन पर विपक्षों पर राजनीति बंद कर देनी चाहिए। डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि केंद्र सरकार अपनी वैक्सीनेशन नीति के तहत राज्यों को तीसरे चरण में 50 प्रतिशत वैक्सीन डोज मुफ्त में देने वाली है।*

*रांची: झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसके रोकथाम के लिए राज्य सरकार लगातार पहल कर रही है. सभी जगहों पर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन की टीम दिन रात मेहनत कर रही है. पिछले चौबीस घंटे में झारखंड में कोरोना के 5,961 नए मामले पाए गए. गुरुवार को झारखंड में कोरोना से 145 लोगों की जान चली गई. अब राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 55,877 हो गई है.
29 अप्रैल का आंकड़ा गुरुवार को रांची में 1,539 मरीज, *जमशेदपुर में 890* मरीज, हजारीबाग में 413 मरीज, पलामू में 192 मरीज, बोकारो में 320, दुमका में 60, गढ़वा में 140, गिरिडीह में 162 मरीज, गोड्डा में 98, गुमला में 150 मरीज, कोडरमा में 173, देवघर में 251 मरीज, लातेहार में 167 मरीज, रामगढ़ में 222 मरीज, चाईबासा में 247 मरीज, धनबाद में 129 मरीज, खूंटी में 199 मरीज मिले हैं.वैक्सीनेशन का आकड़ा
29,65,279 लोगों को दी गई वैक्सीनगुरुवार को 29,974 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई है. पूरे राज्य में अब तक 30,83,147 लोगों को वैक्सीन दी गई है. इसमें 26,19,362 लोगों को पहला डोज और 4,63,785 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.संक्रमितों का आंकड़ाअब तक 2,540 लोगों की गई जान राज्य में अब तक कुल 2,540 लोगों ने कोरोना की वजह से जान गंवा दी है. पिछले चौबीस घंटे में कोरोना से 145 लोगों की जान गई है. वर्तमान में झारखंड का रिकवरी रेट गिरकर 74.31% पर पहुंच गया है.
झारखंड में नौ दिनों से लगातार पांच हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। 21 अप्रैल से लगातार यह स्थिति बनी हुई है। हालांकि इस बीच बड़ी संख्या में संक्रमित स्वस्थ भी हो रहे हैं। इधर, शुक्रवार को भी शाम तक रामगढ़ में 218, गुमला में 150, सरायकेला खरसावां में 142, गोड्डा में 132 तथा लोहरदगा में 121, साहिबगंज में 62, पाकुड़ में 30 संक्रमित की पहचान हुई। अन्य जिलों में भी कमोबेश नए संक्रमित मिले हैं। वहीं रामगढ़ में 115, सरायकेला में 94, गुमला में 85, गोड्डा में 83 तथा लोहरदगा में 80, पाकुड़ में 35 साहिबगंज में 29 मरीज स्वस्थ भी हुए। अन्य जिलाें में भी बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ हुए है। इधर, शाम तक लोहरदगा में छह, रामगढ़ में तीन, गुमला में एक मरीज की मौत इलाज के क्रम में हो गई।
झारखंड में लगभग एक दर्जन से ज्यादा पत्रकार जानलेवा कोरोना की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं। कई पत्रकार अभी जीवन और मौत से जूझ रहे हैं। रांची प्रेस क्लब ने राज्य सरकार से मांग की है कि स्वास्थ्य कर्मियों की तर्ज पर पत्रकारों को भी कोरोना योद्धा का दर्जा देते हुए आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाए। क्लब के अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
मृत पत्रकारों को राज्य सरकार दस लाख रुपये मुआवजा और उनके आश्रित को सरकारी नौकरी प्रदान करे। कोरोना से जूझ रहे पत्रकारों के इलाज की समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने तमाम मीडिया संस्थानों से भी आग्रह किया कि कर्मियों की सुरक्षा का ख्याल रखा जाए और जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिजनों को मुआवजा दिया जाए। संस्थान बीमार पत्रकारों की चिकित्सा के लिए भी आगे आए।  

*जमशेदपुर – देश में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक रूप से चुकी है। इसके प्रकोप को देखते हुए लोग यात्रा से परहेज करने लगे हैं।*

यही कारण है कि ट्रेनों में भी यात्रियों की संख्या कम हो गई है। इसे देखते हुए रेलवे बारी-बारी से ट्रेनों का परिचालन बंद कर रही है। दक्षिण- पूर्व रेलवे ने पैसेंजर नहीं मिलने के कारण शुक्रवार को सात जोड़ी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया है।
बंद की गइ ट्रेनों में हावड़ा, सालडीह, आसनसोल और माल्दा को जोड़ने वाली ट्रेनें हैं। इनमें 03511-03512 आसनसोल-टाटा-आसनसोल शामिल है। चार मई से इसका परिचालन बंद हो जाएगा। रेल प्रशासन का कहना है कि देश में हालात सामान्य होने एवं यात्रियों की संख्या बढने पर ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया जाएगा। वैसे रेलवे यात्रियों की डिमांड पर स्पेशल ट्रेनें समय-समय पर चला रही है। रेलवे ने यात्रियों की डिमांड पर टाटा-यशंवतपुर ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह दो अप्रैल से यशवंतपुर से चलकर टाटा आएगी एवं फिर यहां से यशंवतपुर जाएगी।
तीन और चार मई से सात जोडी ट्रेनों का परिचालन बंद हो जाएगा। कोविड 19 के समय दक्षिण पूर्व रेलवे पूर्व में हुए लॉकडाउन के बाद स्थिति सामान्य होने पर कुछ ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कर रही है। लेकिन कोविड 19 के सेकेंड वेब का प्रकोप बढ़ने के कारण कई ट्रेनों को यात्री भी नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में परिचालन घाटे में चल रही है। इसलिए बढ़ते घाटे को देखने और यात्री नहीं मिलने के कारण सभी सात जोड़ी ट्रेनों का परिचालन बंद किया जा रहा है। नए आदेश के तहत तीन और चार मई के बाद कई ट्रेनों में आरक्षित टिकट की बुकिंग बंद हो जाएगी। कोविड 19 के सेकेंड वेब का संक्रमण शुरू होने के बाद यह पहली बार है जब दक्षिण पूर्व रेलवे ने घोषणा की है

*जमशेदपुर, जासं। छह दिन के बाद शुक्रवार को शहर कोविशील्ड वैक्सीन पहुंची लेकिन डोज काफी कम होने की वजह से सिर्फ 4500 लोगों को ही लग सकेगा।*

जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, लोगों की संख्या अधिक है और वैक्सीन कम मात्रा में पहुंची है। जिसके कारण दूसरे डोज लेने वाले अधिकांश लोग वंचित रह जाएंगे।
हालांकि, सिविल सर्जन डॉ. ए के लाल ने बताया कि वैक्सीन की डोज और भी आने वाली है। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। सभी को समय पर वैक्सीन मिलेगी। कोविशील्ड वैक्सीन की 4500 डोज शहर पहुंच चुकी है। केंद्रों का चयन किया गया है। शनिवार से लगभग सभी सरकारी केंद्रों पर लोगों को दूसरा डोज दिया जाएगा। वहीं लगभग आधे दर्जन सेंटरों पर कोवैक्सीन की डोज दी जा रही है। यहां 45 साल से ऊपर कोई भी व्यक्ति जाकर वैक्सीन ले सकता है।
कदमा रामजनमनगर स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र
धतकीडीह स्थित सामुदायिक भवन
सोनारी स्थित सेवा सदन
बिरसानगर जोन नंबर पांच स्थित स्वास्थ्य केंद्र
नीलडीह स्थित सामुदायिक भवन
टेल्को लक्ष्मीनगर स्थित स्वास्थ्य केंद्र
बारीडीह स्थित सामुदायिक भवन
भालुबासा स्थित सामुदायिक भवन
मानगो स्थित गांधी स्कूल
डिमना रोड स्थित राजस्थान भवन
साकची स्थित रवींद्र भवन
बिष्टुपुर स्थित एलआईसी भवन
साकची स्थित राजेंद्र विद्यालय
बिष्टुपुर स्थित संत मैरी स्कूल
जुगसलाई स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
इन केंद्रों पर लगेगा कोवैक्सीन का पहला डोज
बागबेड़ा स्थित लोहिया भवन
छोटा गोविंदपुर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल स्कूल
हलुदबनी परसुडीह स्थित लोहिया भवन
 
*कोविड -19 अस्पताल के बिस्तर की स्थिति पूर्वी सिंहभूम*

*अंतिम बार अपडेट किया गया: 8 मई, 2021, 10:27:04 पूर्वाह्न*

*सामान्य बेड उपलब्ध हैं*

*546/656 है*

*उपलब्ध ऑक्सीजन बेड*

*-285/973*

*उपलब्ध आईसीयू बेड*

*0/52*

*उपलब्ध वेंटिलेटर बेड*

*0/12*

*अस्वीकरण: बिस्तर की उपलब्धता रोगियों और / या अस्पतालों में आपातकालीन कमरों के पास इंतजार कर रहे उनके देखभालकर्ताओं को ध्यान में नहीं रखती है*
*केंद्र प्रकार की सुविधा कुल बेड सामान्य बेड ऑक्सीजन बेड आईसीयू बेड*
*(कोविड बेड) आईसीयू बेड*
*(अलगाव बेड) इनवेसिव वेंटिलेशन गैर इनवेसिव वेंटिलेशन*
+ HFNC
उपलब्ध कब्जा कर लिया उपलब्ध कब्जा कर लिया उपलब्ध कब्जा कर लिया उपलब्ध कब्जा कर लिया उपलब्ध कब्जा कर लिया
टाटा मेन हॉस्पिटल DCH 507 0 0 4 383 0 36 0 4 0 48 0 32
TML प्लाजा DCH 100 0 0 0 80 0 0 0 0 0 6 6 14
एमजीएम एमसीएच डीसीएच 160 3 25 2 114 0 0 0 0 0 16 16 0
दया अस्पताल DCHC 50 5 11 2 29 29 0 0 0 0 0 0 0 3
टिनप्लेट अस्पताल DCHC 27 0 0 10 17 0 0 0 0 0 0 0 0 0
उमा अस्पताल DCHC 50 0 10 0 25 0 0 0 12 0 3 0 0
डीलर्स हॉस्टल, टेल्को डीसीसीसी 50 40 00 3 7 0 0 0 0 0 0 0 0 0
सेंट जोसेफ अस्पताल DCCC 30 15 4 0 11 0 0 0 0 0 0 0 0
GT-4 TMH DCCC 150 114 36 -383 383 0 0 0 0 0 0 0 0 0
सदर अस्पताल DCHC 103 0 0 9 94 0 0 0 0 0 0 0 0 0
एचसीएल अस्पताल, घाटशिला 20 0 0 18 2 0 0 0 0 0 0 0 0 0
यूसीआईएल जादुगोरा DCHC 30 18 4 7 1 0 0 0 0 0 0 0 0
सीएचसी पटमदा डीसीसीसी 0 0 0 0 0 0 0 0 0 0 0 0
सामुदायिक केंद्र घाटशिला DCCC 55 49 1 5 0 0 0 0 0 0 0 0 0 0
सीएचसी अष्टकोशी +2 हाई स्कूल, भालुकपात्र DCCC 55 50 0 5 0 0 0 0 0 0 0 0 0 0 0
सीएचसी जुगसलाई 0 0 0 0 0 0 0 0 0 0 0 0
ट्रॉमा सेंटर घाटशिला DCCC 10 5 0 5 0 0 0 0 0 0 0 0 0 0
सीएचसी नरसिंहगढ़ DCCC 8 0 3 4 1 0 0 0 0 0 0 0 0 0
सीएचसी मुसाबनी DCCC 35 30 0 4 1 0 0 0 0 0 0 0 0
सीएचसी माचा डीसीसीसी 55 50 0 5 0 0 0 0 0 0 0 0 0
सीएचसी बहरागोड़ा डीसीसीसी 35 25 5 5 0 0 0 0 0 0 0 0 0 0
सीएचसी चाकुलिया DCCC 54 44 6 4 0 0 0 0 0 0 0
सीएचसी पोटका डीसीसीसी 24 20 00 4 00 0 0 0 0 0 0 0 0 0
गुरुबन्द अलगाव केंद्र DCCC 50 50 0 0 0 0 0 0 0 0 0 0 0 0
PHc लॉजोरा DCCC 20 20 0 0 0 0 0 0 0 0 0 0 0 0
साकेत अस्पताल DCHC 25 0 0 0 25 0 0 0 0 0 0 0 0 0
कांति लाल कोविड अस्पताल DCH 93 8 5 0 78 0 0 0 0 0 0 0 0 2
सिंह नर्सिंग होम, घाटशिला DCH 5 0 0 2 3 0 0 0 0 0 0 0 0 0
सुबर्नरेखा नर्सिंग होम घाटशिला DCH 4 0 0 4 4 0 0 0 0 0 0 0 0 0
ग्रैंड कुल 18
[08/05, 10:36 AM] +91 79922 70414: *Available Normal Beds*

546/656

*Available Oxygen Beds*

-285/973

*Available ICU Beds*
0/52
===================
*मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज तक के पत्रकार श्री मृत्युंजय श्रीवास्तव के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने तथा शोक संतप्त परिवार को इस दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।*
================
=================
*मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद ने आज तक के पत्रकार श्री मृत्युंजय श्रीवास्तव के निधन पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है ।*
===================
*मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने लातेहार में कार्यरत न्यूज 11 के पत्रकार अतुल वर्मा के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने भगवान से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने तथा शोक संतप्त परिवार को इस दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।*
================
चौथी तिमाही में हुआ रिकॉर्ड तोड़ नुकसान*

निजी क्षेत्र के बैंक यस बैंक को मार्च तिमाही में रिकॉर्ड तोड़ नुकसान हुआ है। वित्तीय वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में यस बैंक का नुकसान उम्मीद से ज्यादा बढ़कर 3,787.75 करोड़ रुपये का रहा है। यस बैंक को यह नुकसान लोन लॉस प्रोविजनिंग और नेट इंटरेस्ट इनकम घटने के कारण हुआ है। वहीं एक साल इस तिमाही में यस बैंक को 3,668.33 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।*

*मार्च के महीने में इंडस्ट्रीज ग्रोथ रेट 6.8%*

मार्च के महीने में आठ कोर इंडस्ट्रीज ग्रोथ रेट 6.8 फीसदी रहा, जो फरवरी के महीने में माइनस 3.8 फीसदी रहा था। बता दें कि बीते वर्ष यानी मार्च 2020 में आठ कोर इंडस्ट्रीज के लिए ग्रोथ रेट माइनस 8.6 फीसदी रहा था। आठ कोर इंडस्ट्रीज में कोयला, कच्‍चा तेल, प्राकृतिक गैस, पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्‍पाद, फर्टिलाइजर, इस्‍पात, सीमेंट और बिजली आते हैं।*

*रांची सदर अस्पताल में नई व्यवस्था:इलाजरत कोविड पेशेंट के हेल्थ स्टेटस और विभिन्न हेल्थ पैरामीटर्स की जानकारी BHT के माध्यम से परिजनों को दी जाएगी*
रांची सदर अस्पताल, रांची डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ सेंटर में कोविड-19 मरीजों  के रेगुलर चेकअप की मॉनिटरिंग के मद्देनजर इसे लागू किया गया है।
सदर अस्पताल में शुक्रवार से नई व्यवस्था लागू की गई है। परिजनों को मरीजों की स्थिति की अपडेटेड जानकारी मिले, इसके लिए बेड हेड टिकट (BHT) के माध्यम से दी जाएगी। इसके तहत सदर अस्पताल में इलाजरत कोविड पेशेंट के हेल्थ स्टेटस और विभिन्न हेल्थ पैरामीटर्स की जानकारी बाहर क्लिप बोर्ड पर नियमित अंतराल पर दी जाएगी।
सदर अस्पताल, रांची डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ सेंटर में कोविड-19 मरीजों के रेगुलर चेक अप की मॉनिटरिंग के मद्देनजर इसे लागू किया गया है। सदर अस्पताल में विशेष प्रतिनियुक्त आइएएस पदाधिकारी गरिमा सिंह की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है। मरीजों की हो रही है लगातार मॉनिटरिंग
कोरोना मरीजों के रूम के बाहर क्लिप बोर्ड में प्रदर्शित बेड हेड टिकट (BHT) से पेशेंट के हेल्थ पैरामीटर और रेगुलर चेक अप के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पदाधिकारियों को मिलती रहेगी। इसके साथ ही डॉक्टर और नर्स ने कितनी बार कोरोना मरीजों का चेक अप किया है। इसकी जानकारी भी प्राप्त हो सकेगी।
होम गार्ड के जवानों को दी गई ट्रेनिंग
सदर अस्पताल डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ सेंटर में प्रतिनियुक्त होम गार्ड्स (गृह रक्षकों) को ऑक्सीजन सिलिंडर मैनेजमेंट की ट्रेनिंग दी गई। अस्पताल के डॉ. पंकज कुमार सिन्हा ने इन्हें ट्रेनिंग दी। ट्रेनिंग के दौरान सभी होम गार्ड्स को ऑक्सीजन सिलेंडर के रखरखाव और इसके क्रियान्वयन के संबंध में आ गया है*

*टैंक रोड स्थित आठ दुकानों में शुक्रवार की दोपहर आग लग गई। इससे दो दुकानों में रखे लगभग दस लाख रुपए के सामान पूरी तरह राख हो गए। वहीं छह दुकानों को आंशिक नुकसान पहुंचा है। घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में कामयाब रही।
दमकल कर्मियों के साथ स्थानीय लोग भी आग बुझाने में लग गए थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग सबसे पहले गो डेयरी नामक दुकान में लगी। इसका कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग की लपटें धीरे-धीरे बगल के दुकानों में भी अपने चपेट में ले ली। दुकानों से उठता धुआं दूर-दूर के क्षेत्र के लोगों को दिख रहा था। आग लगी की सूचना पर साकची पुलिस भी मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी दी। इस दौरान वहां लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई थी।
आग लगने की सूचना मिलने के बाद साकची पुलिस भी मौके पर पहुंची। गो डेयरी और साधु टाइम्स को 5-5 लाख का नुकसान
गो डेयरी के संचालक ने बताया कि उनकी तीन फ्रिज समेत अन्य कई कीमती सामान जलकर राख हो गए हैं। जबकि साधु टाइम्स नामक घड़ी दुकान के संचालक ने बताया कि उनके दुकान की एसी समेत सारे कीमती सामान जलकर राख हो गए हैं। दोनों ने लगभग अपना नुकसान-5-5 लाख रुपए का बताया है। गो डेयरी के संचालक ने बताया कि दोपहर 2 बजे अपनी दुकान को बंद कर घर पहुंचे ही थे कि उन्हें दुकान में आग लगने की सूचना मिली