झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सरायकेला शस्त्रागार में रायफल साफ करने के दौरान चली गोली से जख्मी जवान दिलीप सिंह की इलाज के दौरान कोलकाता में मौत पुलिस महकमे में शोक की लहर

सरायकेला शस्त्रागार में रायफल साफ करने के दौरान चली गोली से जख्मी जवान दिलीप सिंह की इलाज के दौरान कोलकाता में मौत पुलिस महकमे में शोक की लहर

सरायकेला खरसावां : सरायकेला शस्त्रागार में लोडेड रायफल की सफाई के दौरान चली गोली से जख्मी  सिपाही 42 वर्षीय दिलीप कुमार सिंह की कोलकाता के नारायण हद्धालय में इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गयी है. उसकी मौत की खबर मिलते ही सरायकेला पुलिस विभाग और पुलिस लाइन में सन्नाटा पसर गया. पुलिस विभाग में चल रही चर्चाओं के मुताविक दिलीप सिंह की हालत वैसी नहीं थी कि उसकी मौत हो जाय. टीएमएच पर केस विगाड़ने की बात कही जा रही है. वैसे जवान का शव मंगलवार को शहर पहंचेगा. सरायकेला पुलिस लाइन में शव को सलामी दी जायेगी और उसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया जायेगा. जानकारी हो कि शनिवार को अचानक बिगड़ी हालत के बाद दिलीप सिंह को इलाज के लिये एम्बुलेंस द्वारा टीएमएच से कोलकाता ले जाया गया है. दिलीप कुमार सिंह के सिने में फंसे पीलेट को ऑपरेशन के बाद टीएमएच के डॉक्टरों ने निकाल तो दिया, लेकिन इंटरनल पार्ट में गहरा जख्म और उसमें फैले इंफेक्शन के बाद उसकी हालत लगातार खराब होने लगी. उसे सांस लेने में कठिनाई हो रही थी. शुक्रवार को जवान लोडेड शस्त्र की सफाई कर रहा था. उसी दौरान गोली चली और गोली दीवार से टकराकर जवान के सिने में जा धसीं. उसके बाद उसे टीएमएच लाया गया था.