झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सरायकेला नक्सली मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान, इलाके में अब भी चल रहा सर्च अभियान

सरायकेला नक्सली मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान, इलाके में अब भी चल रहा सर्च अभियान

शुक्रवार को कुचाई थाना इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी इसमें दो नक्सली मारे गए थे इस दौरान मारे गए दोनों नक्सलियों की पहचान कर ली गई है.
सरायकेला: शुक्रवार को कुचाई थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान कर ली गयी है उनमें खूंटी के काली मुंडा और बोकारो की रीला कुमारी शामिल हैं. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक एसएलआर 354 जिंदा कारतूस चार केन बम,दस मैगजीन सहित कई सामान बरामद किए गए हैं.
जानकारी देते हुए एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि जोंगरो में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. यह इलाका पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला और खूंटी जिले का ट्राई जंक्शन है. जिला पुलिस, सीआरपीएफ की साठवीं बटालियन और कोबरा के ज्वाइंट ऑपरेशन में यह नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है. जहां मुठभेड़ हुई है, वह एक करोड़ के इनामी माओवादी अनल का इलाका है.
सरायकेला खरसावां एसपी आनंद प्रकाश का कहना है कि मुठभेड़ के दौरान इनामी माओवादी अनल भागने में सफल रहा. शुक्रवार को अमित मुंडा, सालुका कायम और अनल का दस्ता भी मौजूद था, जिनके साथ सुरक्षाबलों का मुठभेड़ हुआ है. शुक्रवार की सुबह पांच बजे से सात बजे तक करीब तीन घंटे तक मुठभेड़ चला. सूचना मिली थी कि एक करोड़ के इनामी अनल का दस्ता इलाके में मौजूद है. इसके बाद घेराबंदी कर ऑपरेशन चलाया गया. पुलिस लगातार उस इलाके में सर्च अभियान चला रही थी. बताया जाता है कि मुठभेड़ के बाद अनल का यह नक्सली दस्ता घने जंगल में छिप गया है. इस दस्ते में अनल दा के अलावा कई इनामी नक्सली भी मौजूद हैं. फिलहाल नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.