झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत कांड्रा में घर घर जल योजना आधा अधूरा है

सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत कांड्रा में घर घर जल योजना आधा अधूरा है,आज समाहारनालय सभागार में उपायुक्त के अध्यछता मे पेयजल आपूर्ति को लेकर बैठक आहूत की गयी बैठक में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त  प्रवीण कुमार गागराई अपर नगर आयुक्त  गिरजा शंकर प्रसाद सभी नगर निकाय क्षेत्र कार्यपालक पदाधिकारी कार्यपालक पदाधिकारी पेयजल स्वच्छता विभाग सरायकेला आदित्यपुर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी की उपस्थिति में की गयी लेकिन कब तक घर घर में पाइप लाइन बिछाकर जल सप्लाई का काम पुरा किया जायेगा इस विषय मे कोई चर्चा नहीं की गयी, उपायुक्त के द्वारा यह नहीं बताया गया की पाईप लाइन द्वारा कब तक घर घर में पानी पहुंचाया जायेगा , जबकि लोगों के लिए सबसे अहम मुद्दा घर घर पानी सप्लाई का है,उपायुक्त की बैठक में वंचित लोगों को पानी कब तक घर घर पहुँच जाएगी यह जानना चाहते हैँ, इसी बात का जबाब उपायुक्त को देना होगा ,क्यों अब तक इस सुविधा से लोग वंचित है? क्यों इस काम को अब तक पुरा नही किया गया यह जाँच का विषय है  और् कारवाई करने की जरूरत है, सिर्फ चापकल मरम्मति ही इसका स्थाई समाधान नहीं है इस विषय में कई बार समाचार के माध्यम से उपायुक्त को सुझाव दिया गया है लेकिन अब तक इस विषय में उपायुक्त खामोश हैं इसका क्या कारण है,घर घर जल योजना सरकारी है फिर भी उपायुक्त की खामोशी इस विषय पर क्यों है पूर्व में भी उपायुक्त और कार्यपालक पदाधिकारी पेयजल को लिखित भी सूचित किया गया था, लेकिन अभी तक कांड्रा में यह योजना अधूरा है,और यह भी उपायुक्त को बताना होगा की कनेक्शन रसीद कटवाकर भी जिन लोगों को कनेक्शन नहीं दिया गया उस पर क्या कार्रवाई की योजना है उपायुक्त स्पष्ट करें

रपट जगन्नाथ मिश्रा