झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत कांड्रा मौजा स्थित सरकारी उप स्वास्थ्य केंद्र जो वर्षों से बंद पड़ा है

सरायकेला खरसावां- सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत कांड्रा मौजा स्थित सरकारी उप स्वास्थ्य केंद्र जो वर्षों से बंद पड़ा है हमेशा बन्द रहने से देख रेख के अभाव में उसका बाउंड्री वाल भी पीछे साइड से टुट गया है, कांड्रा सरकारी उप स्वास्थ्य केंद्र पर आस पास के कुल मिलाकर कई गांव के लोग आश्रित हैं,लेकिन यहां न तो कोई डॉक्टर और न ही कोई स्वास्थ्य कर्मचारी आते हैं कांड्रा के इस स्वास्थ्य केंद्र की स्तिथि ऐसी बनी हुई है लेकिन जिला प्रशासन भी इस ओर ध्यान देना तो दूर क्या कारण है कि यहां कोई कर्मचारी भी नहीं बैठते हैं ,इसका बाउंड्री वाल टूटा हुआ है ,इसकी देख रेख भी नहीं होती है बीच बाजार में स्थित यह स्वास्थ्य केंद्र में न ही रोशनी की व्यवस्था है और भुतहा भवन जैसा प्रतीत होता है स्वास्थ्य मंत्री भी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं लेते हैं ,झारखण्ड वाणी संवाददाता ने इस मामले का पर्दाफाश कर कोविड काल में उपायुक्त सरायकेला खरसावां और स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान,इस ओर आकृष्ट कर इस स्वास्थ्य केंद्र को सुचारू,रूप से चलाने की व्यवस्था करें जिससे इस क्षेत्र के लोग कोरोना काल में लावान्वित हो सकें इसमें बेड कि भी अत्यंत आवश्यकता है

मुख्य संवाददाता जगन्नाथ मिश्र