झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सरायकेला के लोगों में बर्ड फ्लू की दहशत, सड़क पर दो कबूतर मरे मिलने से चर्चा का बाजार गर्म

सरायकेला में लोगों में बर्ड फ्लू का खौफ फैल गया है. एक रिहायशी कॉलोनी में सड़क पर दो कबूतर मरे मिलने से लोग डरे हुए हैं. लोगों ने पार्षद को मामले की जानकारी दी है.
सरायकेला : बर्ड फ्लू संक्रमण के खतरे का भय लोगों को सताने लगा है. सोमवार देर रात आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र की एक रिहायशी आवासीय कॉलोनी के मुख्य सड़क पर लोगों को दो कबूतर मरे दिखे. इसके बाद यहां लोगों में बर्ड फ्लू का डर फैल गया. भयभीत लोग जहां तहां इसकी चर्चा करते दिखे. इसकी सूचना वार्ड पार्षद को भी दी गई.स्थानीय वार्ड पार्षद मालती देवी के बेटे विष्णु देव गिरी ने इस संबंध में बताया कि, स्थानीय लोगों ने सड़क पर एक साथ दो कबूतर मरे मिलने की सूचना दी है. देर रात होने के कारण मरे कबूतरों को सड़क से हटाया नहीं जा सका है.
तीन दिन पूर्व इस कॉलोनी से सटे क्षेत्र में एक घर की छत पर मरा कबूतर मिला था, जिससे लोगों में बर्ड फ्लू की आशंका व्याप्त हो गई है. हालांकि उस वक्त पशुपालन विभाग ने स्पष्ट किया था कि बर्ड फ्लू से एक साथ केवल एक पक्षी की मृत्यु नहीं हो सकती, लेकिन इस बार दो कबूतरों के मृत पाए जाने से लोग सशंकित हैं.