झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सप्ताहिक जनता मिलन में जिले के विभिन्न क्षेत्र से पहुंचे लोग समस्याओं पर जाँचोपरान्त समाधान सुनिश्चित करने के दिए गए निर्देश

सप्ताहिक जनता मिलन में जिले के विभिन्न क्षेत्र से पहुंचे लोग समस्याओं पर जाँचोपरान्त समाधान सुनिश्चित करने के दिए गए निर्देश

सरायकेला-खरसावां : समाहरणालय में आयोजित सप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओं के निराकरण हेतू जिले के विभिन्न क्षेत्र से दर्जनों लोग पहुँचे जनता मिलन में आए लोगों से उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने क्रमवार मिलकर उनकी समस्याओं को सुना तथा समस्याओं पर जाँचपरान्त समाधान सुनिश्चित करने हेतू सम्बन्धित पदाधिकारियों को निर्देशित किया। जनता दरबार में जन कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित प्राप्त आवेदन का ऑन-द -स्पॉट निष्पदान किया गया
आज जनता मिलन कार्यक्रम में मुख्य रूप से भूमि संबंधित मामले, आपसी बंटवारा, गम्हरिया अंचल क्षेत्र अंतर्गत म्यूटेशन एवं भूमि चिन्हिकरण, आंगनबाड़ी सेविका चयन में अनियमितता, कुचाई एवं चांडिल क्षेत्र में पुस्तकालय संचालन हेतु भवन उपलब्ध कराने, पेंशन, राशन कार्ड में नाम जोड़ने समेत अन्य मामले से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए।
*==============================*********
*=================================******
उपायुक्त के अध्यक्षता मे सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण तथा सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के पालन हेतु लोगों को विभिन्न माध्यम से जागरूक करने के दिए गए निर्देश

सरायकेला खरसावां जिला दण्डधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आहूत की गई। बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, सभी अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी समेत अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी एवं समिति सदस्य उपस्थित रहें।
बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के उद्देश्य से पूर्व की बैठक में दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन का बिंदु वार समीक्षा कर आदेश के अनुपालन नहीं करने वाले पदाधिकारियों तथा बैठक में अनुपस्थित जेएआरडीसीएल के सदस्य को शोओकओज करने के निर्देश दिया।
जिला परिवहन पदाधिकारी शंकर आचर्य समाद ने बताया कि विगत माह सितम्बर 2023 में विभिन्न स्थलों पर कुल 17 दुर्घटना हुई जिसमे 12 लोगों की मृत्यु तथा 07 लोग धायल हुए। वहीं जिले के विभिन्न क्षेत्रो में सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के उल्लंघन हेतु चलाए जा रहे सघन जांच अभियान में कुल 19,32450 रूपए जुर्माना के रूप में वसूल की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 04 ब्लैकस्पॉट चिन्हित किए गए है जिनमें दुगनी, टोल रोड मोड , घोड़ा बाबा मोड़ एवं बड़ा आमदा खरसावां शामिल है।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिले मे हो रहे सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण करने तथा लोगों को सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के अनुपालन के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करें विभिन्न विद्यालय तथा उच्च विद्यालयों में सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के अनुपालन हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के अनुपालन करने तथा अन्य लोगों को ही प्रेरित करने हेतू आवश्यक जानकारियां साझा करें इस दौरान उन्होंने दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में रोड साइनेज की संख्या बढ़ाने, जागरूकता संबंधित फ्लेक्स स्थापित करने तथा यातायात नियमों के उल्लंघन, अवैध पार्किंग, ओवर स्पीडिंग तथा ड्रंक एंड ड्राइव पर नियम संगत कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
*=====================================*
*=================================*
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता रथ को किया रवाना जागरूकता वाहन मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 अंतर्गत संचालित गतिविधियों से लोगो को करेगी जागरूक

सरायकेला खरसावां – जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के द्वारा आज समाहरणालय परिसर से मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के सफल क्रियान्वयन को लेकर मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया इस मौके पर मुख्य रूप से अपर उपायुक्त सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी खरसावां विधानसभा सुबोध कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी कानुराम नाग उपस्थित रहें।
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दो चरणों में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत किए जाने वाले विभिन्न गतिविधियों से लोगों को अवगत कराया जाएगा। अभियान के तहत छूटे हुए मतदाताओं के नाम जोड़ने, भावी मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु आवेदन प्राप्त करने, नाम सुधार तथा पुअर क्वालिटी के कार्ड तथा ब्लैक एंड वाइट फोटोस ,पुअर क्वालिटी फोटोज का रिप्लेसमेंट किया जायेगा। उपायुक्त ने कहा कि मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 अंतर्गत 27 अक्टूबर से 09 दिसंबर 2023 तक सभी पात्र नागरिक, जो 01 अक्टूबर 2024 को या से पहले 18 वर्ष के हो जाएंगे, वह सभी फॉर्म 6 भर कर मतदाता सूची में पंजीकरण करने के लिए अपने-अपने नजदीकी मतदान केंद्र अवश्य जाएं तथा अपना पंजीकरण करवायें। इसके अलावा प्रकाशित मतदाता सूची में दर्ज विवरणों का संशोधन कार्य भी इस दौरान करवाया जा सकता है।
*=====================================*
*================================*******
मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के तहत एकीकृत प्रारुप मतदाता सूची प्रकाशन तिथि को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला के द्वारा सरायकेला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदान केद्रों का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी- निर्वाचन (मंत्रिमंडल) की पहल एवं निर्गत निर्देश के आलोक में त्रुटि रहित मतदाता सूची के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले बूथ लेवल ऑफिसर के कार्यों को प्रोत्साहित तथा उनका उत्साह वर्धन करने के लिए मतदान केंद्रों पर पूर्वाह्न 11:00 से 12:00 बजे तक विशेष हैशटैग अभियान “मुझे अपने बीएलओ पर गर्व है” का भी संचालन किया जा रहा है। इस दौरान उपायुक्त के द्वारा प्राथमिक विद्यालय सरगीडीह मतदान केंद्र संख्या 343 पहुंचकर वहां संपादित किये जा रहे कार्यों का जायजा लेते हुए बीएलओ संग सेल्फी लेकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। ज्ञात हो कि उपायुक्त के निर्देशानुसार सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन प्राधिकारी के द्वारा सम्बन्धित क्षेत्र के बीएलओ के साथ सेल्फी लेकर उनका उत्साह वर्धन किया गया
*===================================*