झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

समकालीन मैथिली लेखक कोश का प्रकाशन शीघ्र

जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज के मैथिली विभाग के अध्यक्ष और केयू ब्रांच कोऑर्डिनेटर डॉ रवीन्द्र कुमार चौधरी की बहुप्रतीक्षित मैथिली पुस्तक ‘समकालीन मैथिली लेखक कोश’ का प्रकाशन शीघ्र होने वाला है। इस पुस्तक का आईएसबीएन भी मिल चुका है। मैथिली में इस प्रकार की पुस्तक की मांग बहुत दिनों से थी। डॉ. चौधरी ने इस पुस्तक का लेखन कार्य कोरोना के प्रथम लॉकडाउन के प्रारंभ होते ही 22 मार्च 2020 में प्रारंभ किया था। इस पुस्तक में कोरोना काल में जीवित देश- विदेश के 850 मैथिली लेखकों का साहित्यिक परिचय विवरण संकलित किया गया। इनमें भारतीय मिथिला मूल के 760 तथा नेपाली मिथिला मूल के लगभग 90 मैथिली लेखक शामिल हैं। इन्हीं दोनों मिथिला मूल के कई लेखक यूके, अमेरिका, तंजानिया, मलेशिया, वाशिंगटन, लंदन, जर्मनी, सऊदी अरब, नॉर्वे, सिंगापुर, स्कॉटलैंड, मास्को, अफ्रीका एवं खाड़ी देश कतर में रहकर मैथिली साहित्य सृजन कर रहे हैं, उनका भी परिचय विवरण इस पुस्तक में संग्रहित किया गया है। मैथिली के चर्चित प्रकाशक ‘नवारम्भ’ से इस पुस्तक का प्रकाशन होने वाला है । डॉ. चौधरी की यह 12वीं मैथिली कृति है। उन्होंने बताया कि मार्च तक यह पुस्तक प्रकाशित हो जाने की पूरी संभावना है।