झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/ तुलसी भवन द्वारा आयोजित संस्थान के मुख्य सभागार में नगर के सुप्रसिद्ध सुर साधिका  नूपुर गोस्वामी को ” सारस्वत कला साधक शिरोमणि सम्मान – २०२४ ” से सम्मानित किया गया

जमशेदपुर-  आज सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/ तुलसी भवन द्वारा आयोजित संस्थान के मुख्य सभागार में दो दिवसीय “वसंतोत्सव” कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । इस अवसर पर पहले दिन नगर के सुप्रसिद्ध सुर साधिका  नूपुर गोस्वामी को ” सारस्वत कला साधक शिरोमणि सम्मान – २०२४ ” से सम्मानित किया गया  जिसके अन्तर्गत पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र, श्रीफल, सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह एवं ११०००/- (ग्यारह हजार) की नगद राशि प्रदान की गई । श्रीमती गोस्वामी का जीवन परिचय डॉ रागिणी भूषण ने प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष  सुभाष चन्द्र मुनका तथा संचालन मानद महासचिव डाॅ० प्रसेनजित तिवारी ने की । जबकि स्वागत वक्तव्य संस्थान के न्यासी  अरुण कुमार तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन साहित्य समिति के उपाध्यक्ष  अशोक पाठक ‘स्नेही’ द्वारा किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जमशेदपुर महानगर कार्यवाह  रवीन्द्र नारायण सिंह उपस्थित रहे
कार्यक्रम का आरंभ माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित, पुष्पार्पण तथा  माधवी उपाध्याय के सरस्वती वंदना से हुई ।

तत्पश्चात् कार्यक्रम के दुसरे सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘ सुधा दीप नृत्य अकादमी ‘ के बच्चों के द्वारा रंगारंग नृत्य प्रस्तुति से सभागार वसंतोत्सव के रंग में रंग गया । नृत्य प्रस्तुति में सरस्वती वंदना, तराना, राधा कृष्ण रास हुआ। नृत्य प्रस्तुत करने वालो में गुरु मां सुधा दीप एवं सिमरन, विशाखा, रिद्धि, आद्या, मानविका,परिधि पंडित, परी महतो, उर्वशी देवांगन, अन्वेषा महतो, श्रेया कुमारी, तमन्ना रेड्डी प्रमुख रहे । कार्यक्रम के अंतिम सत्र में डाॅ० सनातन दीप एवं प्रो० पंकज झा ने संयुक्त रुप से गजल संध्या के अन्तर्गत अपनी प्रस्तुति से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया ।
इस अवसर पर मुख्य रुप से मुरलीधर केडिया, विमल जालान, डाॅ० अजय कुमार ओझा, डाॅ० रागिनी भूषण, वीणा पाण्डेय ‘भारती’ , सुरेश चन्द्र झा , ममता सिंह, वसंत जमशेदपुरी, बलबिन्दर सिंह , मंजू ठाकुर, ममता कर्ण, विन्ध्यवासिनी तिवारी, वसंत जमशेदपुरी,सोनी सुगंधा, डाॅ० उदय प्रताप हयात, उपासना सिन्हा, बबिता तिवारी, नीलाम्बर चौधरी, सहित शताधिक साहित्यकारों व संगीत प्रेमियों की उपस्थिति रही