झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सिमडेगा निवासी गिरधर गोपाल ने झारखण्ड सरकार के मुख्यमंत्री सचिवालय को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री गंभीर उपचार योजना के तहत अधिकतम सहायता राशि रुपए 25,00,000 (रुपए पच्चीस लाख) उपरोक्त अस्पताल को निर्गत कराने की मांग की गई है

रांची – सिमडेगा निवासी गिरधर गोपाल ने झारखण्ड सरकार के मुख्यमंत्री सचिवालय को पत्र लिखकर कहा है कि मैं गिरधर गोपाल  पिता  बृखभान अग्रवाल मेन रोड सोनार टोली, जिला- सिमडेगा का मूल निवासी हूँ। मेरा पुत्र प्रयाण अग्रवाल उम्र दो वर्ष, थैलेसीमिया रोग से जन्म से ग्रसित है। उसे प्रत्येक माह अपने जीवन के लिए कष्टकारी रक्त आधान (ब्लड ट्रांसप्युजन) पर निर्भर रहना पड़ता है। साथ ही रक्त आधान के कारण उसे कई एलर्जियों का सामना करने के साथ उसके शरीर में आयरन (फीराईटीन) की सामान्य से अत्याधिक (फी> 1500) मात्रा से होने वाले दुष्प्रभावों जैसे कि अत्यधिक आयरन का सपलेन, किडनी, लीवर,लंग, हार्ट  एवं अन्य भागों में एकत्रित होने का सामना करना पड़ता है। उपरोक्त दुष्प्रभावों से बचाव एवं शरीर से अत्याधिक आयरन के निष्कासन के लिए उसे आयरन केलेशन  प्रक्रियाओं एवं दवाओं पर निर्भर रहना पड़ता है। चिकित्सकों का कहना है कि अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण (Bone Marrow Transplant) ही इस रोग का एकमात्र उपचार है। अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण दाता (Bone Marrow Donor) की अनुपस्थिति में चिकित्सकों ने मुझे अर्थात पिता को उपयुक्त अस्थि मज्जा दाता बनाकर उपचार करने का निर्णय किया है।

यह उपचार मजुमदार शॉ मेडिकल सेंटर, नारायणा हेल्थ सिटी, 258/A, बोम्मसंद्रा इंडस्ट्रियल एरिया, अनेकल तालुक, बेंगलुरु, कर्नाटक- 560099 में ही संभव है। इस अस्पताल ने मुझे रुपए 42,55, 000 (रुपए बयालीस लाख पचपन हजार) का उपचार अनुमान दिया है। जिसकी छायाप्रति इस आवेदन के साथ संलग्न है । इस अस्पताल का एमओयू  झारखंड सरकार के साथ नहीं है, जिससे मुझे मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना का लाभ लेने में असुविधा हो रही है।

पत्र में उन्होंने लिखा है कि अतः मेरा श्रीमान से अनुरोध है कि मुझे मेरे पुत्र के उपचार उपरोक्त अस्पताल में कराने हेतु मुख्यमंत्री गंभीर उपचार योजना के तहत अधिकतम सहायता राशि रुपए 25,00,000 (रुपए पच्चीस लाख) उपरोक्त अस्पताल को निर्गत कराने की कृपा की जाए। इसके लिए मैं सदा श्रीमान का आभारी बना रहूंगा।

इस पत्र की प्रतिलिपि  अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड सरकार, नेपाल हाउस, डोरंडा, रांची और स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा झारखंड सरकार, राँची। एवं परिवार कल्याण मंत्री को भी भेजी गई है