झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

शत प्रतिशत लाभुकों के ससमय कोविड टीकाकरण हेतु जिला प्रशासन कृतसंकल्पित

मनरेगा अंतर्गत तीन दिवसीय GIS based planning का शुभारम्भ आज उप विकास आयुक्त – सह- जिला कार्यक्रम समन्वयक पूर्वी सिंहभूम द्वारा किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित सभी सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंताओ को मनरेगा में उनके महत्वपूर्ण भूमिका के संबंध में जागरूक कराते हुए कार्य क्षेत्र में उनको महता बनाये रखने के लिये प्रेरित किया गया। GIS based planning अंतर्गत सभी पंचायतों में saturation mode पर योजनाओं का चयन करना है जिसके अंतर्गत भौगोलिक संसाधनों का आंकलन करते हुए मनरेगा योजना के माध्यम से पंचायतों/ ग्रामों को सुदृढ़ किया जाना है। मनरेगा के सभी अभियंताओ को उक्त GIS planning को धरातल पर क्रियान्वित करने हेतु प्रशिक्षण का पूर्ण रूपेण लाभ लेने हेतु शुभकामना दी गयी।
*=============================*
*=============================*
शत प्रतिशत लाभुकों के ससमय कोविड टीकाकरण हेतु जिला प्रशासन कृतसंकल्पित

पूर्वी सिंहभूम जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान के सफलतापूर्वक संचालन को लेकर जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है तथा इस दिशा में लगातार कोविड टीके की उपलब्धता के मुताबिक ज्यादा से ज्यादा सेशन साईट संचालित करते हुए टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है खासतौर पर युवा वर्ग में वैक्सीन को लेकर उत्साह देखा जा रहा है, वहीं 45+ आयु वर्ग के लिए संचालित कई टीका केन्द्रों पर अपेक्षा के अनुरूप लाभुक नहीं आ रहे हैं । 45+ आयु वर्ग के लाभुकों को स्लॉट बुकिंग में कोई असुविधा नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखते हुए लगातार वॉक इन मो़ड में सेशन साईट भी संचालित किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन अपील करता है कि टीकाकरण अभियान में अपनी सहभागिता दिखाते हुए जल्द से जल्द टीकाकरण करा लें तथा पूर्वी सिंहभूम जिले को कोरोना संक्रमण से मुक्त होने में अपना सहयोग दें ।
वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग-सह-एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने बताया कि जिले में काफी संख्या में कोविड वैक्सीन के डोज उपलब्ध हैं, आवश्यकता है कि लोग जागरूकता एवं अपनी जिम्मेदारी समझते हुए जल्द से जल्द अपना और अपने परिवार वालों का टीकाकरण करायें। उन्होने कहा कि जिले में मोबाईल वैक्सीनेशन की सुविधा है लेकिन यह सुविधा सिर्फ शारीरिक रूप से अक्षम, बीमार तथा ज्यादा उम्र दराज लोगों तथा इनमें से भी केवल पहला डोज लेने वालों के लिए प्राथमिकता में है । ऐसे में 45+ आयु वर्ग के सक्षम लाभुकों से अपील है कि वे मोबाइल वैक्सीनेशन के बजाय वॉक इन मोड में टीकाकरण कराना सुनिश्चित करायें तथा वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनायें।
*=============================*
*=============================*
कौशल प्रशिक्षण केंद्र में 150 प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लाभुकों के कोविड-19 वैक्सिन के लिए स्पेशल टीकाकरण शिविर का आयोजन

कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय निर्देशानुसार कार्यालय मानगो नगर निगम के दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत संचालित कौशल प्रशिक्षण केंद्र, साईं ब्यूटी एंड हेल्थ केयर ,डिमना रोड , मानगो में आज स्पेशल टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी ने प्रशिक्षण केंद्र साईं ब्यूटी एंड हेल्थ केयर तथा प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित टीकाकरण शिविर का निरीक्षण किया।
कार्यपालक पदाधिकारी ने मास्क पहनकर एवं सोशल डिस्टेंसिंग के तहत लाभुकों के टीकाकरण कार्य करने का निर्देश दिया ।
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड,रांची से प्राप्त पत्र के आलोक में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी लाभुकों को कोविड-19 का पहला या दूसरा डोज का टीका लगाने के उपरांत प्रशिक्षण प्राप्त करने संबंधी निर्देश दिए गए हैं।
इस हेतु आज कौशल प्रशिक्षण केंद्र में 150 लाभुकों का कोविड 19 का टीकाकरण हुआ
ज्ञातव्य हो कि लॉकडाउन से पहले इनका प्रशिक्षण पूर्ण नहीं हुआ था जो अब टीका लेने के पश्चात कौशल प्रशिक्षण निरंतर प्राप्त कर सकेंगे।
आज आयोजित टीकाकरण शिविर में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत संचालित स्वयं सहायता समूह के 70 सदस्यों ने भी वैक्सीन लगाया। प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित टीकाकरण शिविर में कुल 220 लाभुकों ने टीका लगाया। टीकाकरण शिविर में लाभुकों में काफी उत्साह देखा गया ।
कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने टीकाकरण कार्य में सहयोग हेतु जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम एवं टीकाकरण सेल पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया।

टीकाकरण शिविर का निरीक्षण डिप्टी कलेक्टर स्मिता नागेशिया के द्वारा भी किया गया।
इस अवसर पर सीएमएम निर्मल कुमार ,सीओ पुष्पा टोप्पो, सीआरपी मनोरमा एवं प्रतिमा , प्रशिक्षण केंद्र के संचालक सविता सिंह , संजीव कुमार ,शिक्षक शिक्षिकाएं, स्वास्थ्य कर्मी आदि उपस्थित थे।
*=============================*