झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

श्री श्री राधा गोविंद युगल नाम यज्ञ का आयोजन सात नवंबर 2022 से भुईयांडीह कालिंदी बस्ती जमशेदपुर हो रही है

प्रत्येक वर्ष कि भांति इस वर्ष भी रास पूर्णिमा कमिटी के द्वारा श्री श्री राधा गोविंद युगल नाम यज्ञ का आयोजन सात नवंबर 2022 से भुईयांडीह कालिंदी बस्ती जमशेदपुर हो रही है, इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के कई जाने-माने हरि नाम संकीर्तन दल “जय राधा गोविंद जय” युगल नाम संकीर्तन गाकर सुनाएंगे। इसकी जानकारी देते हुए कमिटी के सचिव विकास बाउरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सात नवंबर को संध्या चार बजे स्वर्णरेखा नदी से कलश यात्रा के साथ यह यज्ञ आरंभ होगी एवं संध्या सात बजे भजन संध्या होगी। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रासमंच में भगवान श्री राधा गोविंद की युगल मूर्ति के अलावा उनके कई लीला मूर्तियां स्थापित की जाएगी। आठ नवंबर सुबह प्रभात फेरी के साथ नाम संकीर्तन प्रारंभ होगा जो अविराम चलते हुए 11 नवंबर का सुबह 7:00 बजे समाप्ति हो जाएगी तत्पश्चात धुलट होगी शहर के आलवा सुदूर ग्रामीण भक्त भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंचते हैं। कीर्तन संप्रदाय में मेदनीपुर से महिला कीर्तन संप्रदाय मोनीमाला दास, पुरुलिया से अजय तंतुबाई, बांकुड़ा से कीर्तन कालिंदी, जमशेदपुर टाटा से धरणीधर दास, पटमदा से काजल गोप एवं देवाशीष गोस्वामी अपने दल के साथ कीर्तन प्रस्तुत करेंगे !