झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर में सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा पर ‘उगली द और पब्लिक पर की राहत का बारिश

जमशेदपुर में सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा पर ‘उगली आग और पब्लिक पर की राहत का बारिश

सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार को बिष्टुपुर में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत की इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने विपक्षी दल भाजपा पर ‘आग उगली’, वहीं पब्लिक पर राहत की बारिश की. सीएम ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा तो 230 योजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन किया.
जमशेदपुरः आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 230 योजनाओं की सौगात जमशेदपुरवासियों को दी इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने लाभुकों के बीच 245 करोड़ की परिसम्पतियों का वितरण किया. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्य विपक्षी दल भाजपा पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इनके पास कोई मुद्दा नहीं है. हम विकास की इतनी लंबी लकीर खींचेंगे कि भाजपा के लोग सात जन्म में भी बराबरी नहीं कर पाएंगे. लोकसभा चुनाव 2024 में इनका झंडा ढोने वाला भी नहीं मिलेगा.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को जमशेदपुर के बिष्टुपर स्थित गोपाल मैदान में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने जमशेदपुर के लोगों को 2320.72 करोड़ रुपये की 230 योजनाओं की सौगात दी. सीएम ने विकास योजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान संसदीय कार्य एवं ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, श्रम रोजगार प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग मंत्री सत्यानंद भोक्ता, आदिवासी कल्याण मंत्री चम्पई सोरेन, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण मंत्री बन्ना गुप्ता, घाटशिला विधायक रामदास सोरेन, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार मोहंती, पोटका विधायक संजीव सरदार मौजूद रहे
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 1 लाख 63 हजार 375 लाभुकों के बीच 245.27 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया. साथ ही एमजीएम में 5 सौ बेड वाले नए अस्पताल भवन और मानगो क्षेत्र के लिए फ्लाई ओवर का ऑनलाइन शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए गांवों में पारंपरिक व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके, इसके लिए सरकार योजनाएं तैयार कर रही है. आगामी 15 नवंबर झारखंड स्थापना दिवस है. इस दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इन योजनाओं का शुभारंभ करेंगी. सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में भाजपा ने राज्य को सिर्फ लूटने का काम किया है. आज वर्तमान सरकार जब विकास कार्य कर रही है तो इनके द्वारा सरकार को गिराने का प्रयास किया जा रहा है. आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार विकास की इतनी लंबा रेखा खींच देगी कि भाजपा सात जन्म में भी उसकी बराबरी नहीं कर पाएगी. आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा का झंडा ढोने वाला भी कोई नहीं मिलेगा.