झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

श्री श्री 108 पार्थिव लाख राम महादेव के पुजा में दो लाख दस हजार महादेव का पुजा किया गया

श्री श्री 108 पार्थिव लाख राम महादेव के पुजा में दो लाख दस हजार महादेव का पुजा किया गया

जमशेदपुर- बागबेड़ा कॉलोनी विधापति परिषद के प्रांगण में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री 108 पार्थिव लाख राम महादेव पुजा का आयोजन किया गया इस पुजा समारोह में पार्थिव महादेव बनाने के लिए बागबेड़ा कॉलोनी, हरहरगुटू,कीताडीह, बड़ौदा घाट के इन इलाकों में मैथिल महिलाओं के यहां मिट्टी वितरण किया गया उन मैथिल महिलाओं के द्वारा दो लाख दस हजार शिव लिंग का निर्माण किया गया
इस पुजा समारोह में पांच पंडितों ने पुजा संपन्न कराया इन पांच पंडितों में त्रिगुणा नंद पाठक,अशोक झा, महेंद्र मिश्र, विपिन झा और आदि पंडितों ने पुजा संपन्न कराया पुजा में यजमान के रूप में पारस मिश्रा, अनूप मिश्रा,संजीत झा, सुनील मिश्रा, गोपाल झा,अमन मि‌श्र, बिपिन ठाकुर प्रफुल्ल कुमार मिश्र आदि अन्य कई यजमान पुजा में बैठे थे इस पुजा समारोह में अतिथि के रूप में जमशेदपुर लोकसभा सांसद विधुत वरण महतो, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, मजदूर नेता प्रदेश इंटक अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी, जिला परिषद सदस्य डॉ कविता परमार, कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दूबे, पूर्व जिला अध्यक्ष रवींद्र कुमार झा उर्फ नटू झा जिला महिला अध्यक्ष नलिनी सिन्हा पूर्वी सिंहभूम जिला नगर कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेन्द्र सोनकर  अदि अतिथि के रूप में मौजूद थे उन अतिथियों को पाग और दोपटा पहना कर स्वागत किया गया पुजा समाप्ति के बाद प्रसाद का वितरण किया गया और हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया समारोह के दौरान गीत नांद का भी आयोजन किया गया था इस गीत नाद प्रोग्राम में स्थानीय कलाकारों में शंकर नाथ झा, डेजी ठाकुर और अन्य कई कलाकारों ने दर्शकों को आनंदित कर दिया इस समारोह को सफल बनाने में संरक्षक,अध्यक्ष, महासचिव,शिव चन्द्र झा और अन्य सहयोगियों का सराहनीय योगदान रहा है

विद्यापति परिषद  के  संरक्षक  पारस नाथ मिश्रा ने सांसद विद्युत् वरण महतो को शाल ओढ़ाकर और मिथिला का पाग पहना कर सम्मानित किया । सांसद श्री महतो ने इस अवसर पर सकल समाज के उन्नति और प्रगति के लिए भगवान महादेव से कामना की और संस्था को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

संस्था के संरक्षक पारसनाथ मिश्रा ने कहा कि विद्यापति परिषद का सौन्दर्यीकरण किया जाएगा एवं एक हाँल का निर्माण किया जाएगा।
आज कार्यक्रम में मुख्य रूप से राकेशवर पाण्डेय ,सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, जिला परिषद कविता परमार , संजय झा , अखलेश मिश्रा ,अशोक चौधरी, अनूप मिश्रा उर्फ ज्योति मिश्र, शिशिर झा , प्रमोद झा , अशोक कुमार झा उर्फ अविचल , अशोक झा , शिव चंद्र झा,गणेश विश्वकर्मा, नीरज सिंह, अंशुल कुमार आदि अन्य कई लोग उपस्थित थे ।