झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

श्री रामनवमी महोत्सव का होगा भव्य आयोजन, खड़ंगाझार में श्री बजरंग अखाड़ा कमिटी ने शुरू की तैयारियां, कमिटी का हुआ पुनर्गठन अशोक स्वामी पुनः अध्यक्ष, पंकज मिश्रा को कार्यकारी अध्यक्ष की मिली जिम्मेदारी

श्री रामनवमी महोत्सव का होगा भव्य आयोजन, खड़ंगाझार में श्री बजरंग अखाड़ा कमिटी ने शुरू की तैयारियां, कमिटी का हुआ पुनर्गठन अशोक स्वामी पुनः अध्यक्ष, पंकज मिश्रा को कार्यकारी अध्यक्ष की मिली जिम्मेदारी

जमशेदपुर में चर्चित टेल्को के खड़ंगाझार बजरंग अखाड़ा कमिटी ने श्रीरामनवमी महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। रविवार को सामुदायिक विकास मैदान में आहूत बैठक में पूजा की तैयारियों को लेकर बिंदुवार कई विषयों पर व्यापक चर्चाएँ आयोजित हुई। वर्ष 2022 में विकास मैदान में सुसंपन्न महोत्सव के भव्य और दिव्य आयोजन को उपस्थित लोगों ने सराहा और आम सहमति के साथ पूर्व कमिटी के अध्यक्ष अशोक स्वामी के नेतृत्व में इस वर्ष भी श्री रामनवमी महोत्सव आयोजन की तैयारी करने का निर्णय किया। बैठक के दौरान कमिटी का पुनर्गठन हुआ जिसमें अशोक स्वामी को पुनः अध्यक्ष मनोनीत किया गया। पूर्व की कमिटी में महासचिव की भूमिका में रहे पंकज मिश्रा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया। नई कमिटी के विस्तार की जिम्मेदारी इनके कंधे होगी। विदित हो की उक्त अखाड़ा के लाईसेंसी अंकित आनंद हैं। बीते वर्ष बारी नगर से सटी शिवनग़री मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकालकर उक्त पूजा शहर भर में चर्चित हुई थी। बैठक की अध्यक्षता अशोक स्वामी ने किया। तय हुआ की 25 मार्च 2023 (पंचमी तिथि) से रामनवमी आयोजन प्रारंभ होगी। बैठक के दौरान पूजा में गुटबाजी करने और वर्ष 2021 से वित्तीय अनियमितता करने वाले कुछ सदस्यों की निंदा करते हुए उन्हें आयोजन समिति से बाहर रखने पर सर्वसम्मति से हुआ। तय हुआ की अष्टमी तिथि को विराट भजन संध्या में प्रख्यात भजन गायक एवं उनकी टीम को आमंत्रित की जाये। विदित हो की यह शहर की एकमात्र पूजा कमिटी है जिसमें किसी राजनीतिक दल के नेता को संरक्षक नहीं बनाया गया है। श्री बजरंग अखाडा समिति के संरक्षक प्रभु श्रीराम और माता जानकी हैं तथा सह संरक्षक बजरंगबली को प्रत्यक्ष देवता मानकर नामित किया गया है। बैठक में विशेष रूप से विश्व हिंदू परिषद के नेता धनजीत दूबे, प्रोबिर दास, आचार्य असितानंद जी महाराज, पंकज मिश्रा, प्रकाश ठाकुर, प्रकाश सहाय, पिंटू भुल्लर, रवि श्रीवास्तव, रवि सिंह, राजीव रंजन पुरी, रवि रंजन पांडे, अमर कुमार, हरिशंकर सिंह, मनीष सिंह, केशव, दिनेश प्रमाणिक, रमन, रंजय, सौरव घोष, मनप्रीत सिंह, सौरव राम, समीर साहा, संजीव सहित अन्य रामभक्तों की मौजूदगी रही।