झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

शराब के नशे में आरक्षी ने जमकर मचाया उत्पात, अस्पताल में कराया गया भर्ती

बिष्टुपुर थाना में कार्यरत एक आरक्षी ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया. बाद में उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जमशेदपुरः जिले के बिष्टुपुर थाना में कार्यरत एक सिपाही ने सोमवार को शराब के नशे में धुत होकर साकची और गोलमुरी के बीच जमकर उत्पात मचाया.
जमशेदपुर पुलिस के सिपाही शैलेंद्र कुमार ने नशे में गोलमुरी के जेआरडी टाटा गोल चक्कर के पास जमकर उत्पात मचाया इतना ही नहीं जब सिपाही को राहगीरों ने समझाने की कोशिश की तो आमजनों के साथ ही सिपाही अभद्रता करने लगा. जब साकची थाना क्षेत्र की सूचना के बाद घायल सिपाही को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वहां वह खुद गिरकर जख्मी हो गया.
बताया जा रहा है कि पुलिस की पीसीआर टीम द्वारा एमजीएम अस्पताल लाए जाने पर सिपाही अनाप-शनाप बोलने लगा. घायल सिपाही के मुताबिक सीतारामडेरा में उसने शराब पी ली और फिर गाड़ी से जा रहा था कि रास्ते में उसे चोट लगी जहां स्थानीय लोगों के द्वारा उसे अस्पताल में बेहतर चिकित्सा हेतु भर्ती कराया गया.