चाईबासा में शादी करने का झांसा देकर युवती के साथ यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पीड़िता के आवेदन के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
चाईबासा: जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में 21 वर्षीय युवती से शादी करने का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने युवती के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज करते हुए युवक मोहम्मद कासिफ अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने बताया कि युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें युवती ने बताया है कि वह गोइलकेरा थाना क्षेत्र में रह रही है. मोहम्मद कासिफ अली से पिछले तीन वर्ष पहले उसकी जान पहचान हुई थी और दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग था. उसी समय से युवक ने युवती को शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया. वहीं, युवती ने एक बच्चे को भी जन्म दे दिया. युवती बार-बार शादी के लिए जिद करती रही, लेकिन मोहम्मद कासिफ टाल मटोल करता रहा और बाद में शादी कर लेंगे कह कर टाल दिया करता था।
सोमवार को मोहम्मद कासिफ ने शादी से इनकार करते हुए युवती को मारपीट कर घर से निकाल दिया. इसके बाद युवती ने जगन्नाथपुर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई. थाना प्रभारी ने युवती के दिए गए आवेदन पर मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना के शस्त्र बल के साथ जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
सम्बंधित समाचार
हर हर बम बम के जय घोष से आज गूंजेगा कालीमाटी रोड निरंतर 24 वर्षो से शहरवासियों को महादेव के भजनों से जोड़ रहा है हर संघ उत्कृष्ट सेवा के लिए 11 अन्य विभूतियों को भी मिलेगा सम्मान
हर हर बम बम के जय घोष से आज गूंजेगा कालीमाटी रोड निरंतर 24 वर्षो से शहरवासियों को महादेव के भजनों से जोड़ रहा है हर संघ पद्मश्री अशोक भगत को मिलेगा संघ रत्न सेवा सम्मान
काले एवं टीम ने अंतिम सोमवारी भजन संध्या की तैयारियों का लिया जायजा