झारखंड लोक सेवा आयोग परीक्षा के 2016 में पास झारखंड सहकारिता सेवा के नौ सहायक निबंधक के पद पर पोस्टिंग की गई है. कृषि एवं पशुपालन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है.
रांचीः झारखंड लोक सेवा आयोग परीक्षा के 2016 में पास झारखंड सहकारिता सेवा के नौ सहायक निबंधक के पद पर पोस्टिंग की गई है. कृषि एवं पशुपालन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है. कृषि विभाग ने इस प्रकार सहायक निबंधक सहयोग समिति के पद पर नौ को नियुक्ति किया है. वेद प्रकाश यादव को सहायक निबंधक सहयोग समिति जमशेदपुर अंचल के पद पर नियुक्त किया गया है.
मनीषा तिर्की को सहायक निबंधन सहायक समिति लोहरदगा, सुजीत कुमार सिंह को सहायक निबंधक सहयोग समिति गोड्डा, मोहम्मद सरवर आलम को सहायक निबंधक सहयोग समिति चास अंचल बोकारो, मनीष कुमार मेहरा को सहायक निबंधक सहयोग समिति जामताड़ा, विजय कुमार नाग को सहायक निबंधक सहयोग समिति देवघर, नियर एनेम होरो को सहायक निबंधक सहयोग समिति हजारीबाग, सोमनाथ पूरती को सहायक निबंधक सहयोग समिति दुमका तथा कुमारदीप एक्का को सहायक निबंधक सहयोग समिति मेदनीनगर अंचल पलामू में नियुक्त किया है.
सम्बंधित समाचार
भाजपा नेता विमल बैठा ने बोड़ाम प्रखंड के ग्रामीणों के साथ झारखंड एवं बंगाल सीमा कुकुरचड़ी से बंगला देशी घुसपैठ होने की आशंका पर बोड़ाम प्रखंड की बीडीओ को जांच के लिए लिखित शिकायत कर ज्ञापन सौंपा
भाजपा गोलमुरी मंडल के नए कार्यालय का सांसद विद्युत वरण महतो ने किया उदघाटन
पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने जमशेदपुर में मनाया रक्षाबंधन का पावन त्यौहार