- तय समय पर चुनाव होने के दिए संकेत
केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने कोरोना महामारी के दौरान आम चुनाव और उप चुनाव कराने को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. शुक्रवार के अपने इस फैसले से चुनाव आयोग ने ये साफ संकेत दे दिया है कि बिहार में विधानसभा चुनाव तय समय पर ही होने जा रहे हैं. बिहार में विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर के महीने में संभावित हैं. हालांकि विपक्षी दल बाढ़ और कोरोना से त्रस्त राज्य में चुनाव को टालने की मांग कर रहे हैं. एनडीए में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी भी अभी चुनाव कराने के पक्ष में नहीं है.
चुनाव आयोग ने जारी किये दिशा-निर्देश
चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार उम्मीदवार को नामांकन पत्र, शपथ पत्र और नामांकन को लेकर सिक्युरिटी मनी ऑनलाइन ही जमा करना होगा. चुनाव कार्य को लेकर सभी व्यक्ति मास्क लगाएंगे. चुनाव से जुड़े हॉल, रूम या परिसर में प्रवेश के दौरान थर्मल स्कैनिंग की जाएगी. वहां सेनिटाइजर, साबुन और पानी की व्यवस्था की जाएगी. सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. घर-घर जाकर पांच लोगों को संपर्क की अनुमति दी जाएगी.
बिहार के सभी दलों ने चुनाव आयोग ने मांगा था सुक्षाव
बिहार के दलों से इलेक्शन कमीशन ने विधानसभा चुनाव कराने को लेकर राय मांगी थी. विपक्षी दल आरजेडी समेत एलजेपी ने भी चुनाव टालने की बात कही थी. आरजेडी ने कहा था कि राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और विशेषज्ञों ने शंका जताई है कि चुनाव के समय तक इसमें काफी बढ़ोत्तरी दर्ज होगी. दूसरी तरफ राज्य का एक हिस्सा बाढ़ में डूबा हुआ है. ऐसे में अक्टूबर-नवंबर में चुनाव कराना सही नहीं होगा.
सम्बंधित समाचार
भाजपा नेता विमल बैठा ने बोड़ाम प्रखंड के ग्रामीणों के साथ झारखंड एवं बंगाल सीमा कुकुरचड़ी से बंगला देशी घुसपैठ होने की आशंका पर बोड़ाम प्रखंड की बीडीओ को जांच के लिए लिखित शिकायत कर ज्ञापन सौंपा
भाजपा गोलमुरी मंडल के नए कार्यालय का सांसद विद्युत वरण महतो ने किया उदघाटन
पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने जमशेदपुर में मनाया रक्षाबंधन का पावन त्यौहार