झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

शिविर लगाकर लाभुकों को परिसंपत्तियों का वितरण

शिविर लगाकर लाभुकों को परिसंपत्तियों का वितरण

गुमला में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन हुआ. इसमें 1,01,447 लाभुकों को 8699.53486 करोड़ की परिसम्पत्तियों का भी वितरण किया गया.

गुमलाः शहर में राज्य विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के संयुक्त तत्वावधान में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन हुआ. इस शिविर में 1,01,447 लाभुकों के बीच कुल 8699.53486 करोड़ रूपये की परिसम्पत्तियों का भी वितरण किया गया.

कार्यक्रम 08 महत्वपूर्ण सूचकों यथा मानवता, कर्तव्य, श्रमेंववंदते, तृप्ति, निरोगीभवः, आत्मनिर्भरता, चेतना एवं शक्ति के विषय पर विशेष रूप से केन्द्रित हैं. जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा 01,01,447 लाभुकों के बीच 8699.53486 करोड़ रूपये की परिसम्पतियों का वितरण किया गया.

शिविर के माध्यम से कानूनी जानकारी सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाता है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश गुमला संजय कुमार चन्द्रयावी ने कहा हम लोगों के हित के लिए कार्य करते हैं.