झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

षष्ठी और सप्तमी को हल्की बारिश के आसार इसके बाद तेजी से बढ़ेगी ठंड

मानसून की विदाई के बाद अब ठंड का आगमन होने लगा है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार ठंड पहले शुरू हाेगी और अधिक पड़ेगी। विभाग का कहना है लगातार बारिश की वजह से नमी बनी हुई है, यह ठंड बढ़ाने वाला हाेता है। इस वर्ष अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से ठंड महसूस हाेने लगेगी।

पिछले वर्ष नवंबर के दूसरे सप्ताह से ठंड शुरू हुई थी। माैसम वैज्ञानिक डाॅ. एसडी काेटाल ने बताया इस बार मानसून के आखिरी दौर में जिस तरह से बारिश हुई, उससे न सिर्फ ठंड जल्दी पड़ेगी, बल्कि कड़ाके की होगी। इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ भी बनने जा रहा है, जो ठंड का कारक होता है। रांची केंद्र की मानें ताे बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र की वजह से 22 व 23 अक्टूबर को हल्की बारिश हो सकती है।