झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

क्षेत्रीय रेल प्रबंधक से मिला भाजपा का प्रतिनिधिमंडल।

जमशेदपुर: आज भाजपा जुगसलाई मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल मंडल अध्यक्ष हेमेंद्र जैन हन्नु के नेतृत्व में रेलवे क्षेत्रीय प्रबंधक अमित कुमार को एक ज्ञापन सौंप कर जुगसलाई के रेलवे अधिकार क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के निराकरण की मांग की।प्रतिनिधिमंडल में विशेष रूप से भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी शामिल थे।कार्यालय में क्षेत्रीय रेल प्रबंधक की अनुपस्तिथि में अनिल मोदी ने उनसे दूरभाष पर बात की औऱ समस्याओं से अवगत कराया।उन्होंने दूरभाष पर समस्याओं को सुनने के पश्चात आश्वस्त किया कि वे प्राथमिकता के आधार पर इन समस्याओं के निराकरण का प्रयास करेंगे।ज्ञापन में यह मांग की गई कि जुगसलाई फाटक के रेल लाइन के बीच में ब्लॉक से निर्मित सड़क टूट गयी है।जिससे उसमें गड्ढे हो गए है ओर इन गड्ढों के कारण रोज दुर्घटनाएं हो रहीं है।इसके साथ ही फाटक के दोनों छोर पर स्थित नाला अतिक्रमण हटाने के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया था।नाला क्षतिग्रस्त होने से पानी का आवागमन बंद हो गया है।इस वजह से थोड़ी बारिश होते ही फाटक के दोनों ओर जलजमाव हो जाता है।और यातायात की समस्या उत्पन्न हो जाती है।ज्ञापन में यह भी उल्लेखित किया गया कि टाटा पिग्मेंट गेट के सामने रेलवे अंडरब्रिज की सड़क में भी गड्ढे हो गए हैं।जिसके कारण लोगों को दिक्कतें आ रही है।ज्ञापन में इन समस्याओं के जल्द निराकरण की मांग की गई है।प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से हन्नु जैन,अनिल मोदी,प्रकाश जोशी,गणेश रविदास,सुनील साहू,विवेक साहू,सुनील शर्मा एवं अन्य शामिल थे।