झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

शहरी क्षेत्र में 45+ आयु वर्ग के लिए कोविड टीकाकरण हेतु प्रदान की जा रही ऑफलाइन व ऑनलाईन दोनों की सुविधा

राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट न्युक्लिएस टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाबनी तथा डुमरिया के अलावा अम्बेडकर कुष्ठ आश्रम- लोको लाईन, मुसाबनी का दौरा किया । उक्त दल के द्वारा सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाबनी में उपचारित कुष्ठ रोगियों का वेलिडेशन कर दवा तथा एम0सी0आर चप्पल का भी वितरण किया गया जिला कुष्ठ कार्यालय के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र- मुसाबनी को कुष्ठ रोग के उन्मूलन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए निकुष्ठ संघर्ष सेवा सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुसाबनी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रभावती टोपनो एवं उनकी पूरे टीम को प्रशस्ति पत्र तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । डॉ0 टोपनो को मनोचिकित्सक डॉ0 दीपक कुमार गिरि के द्वारा जिला कुष्ठ कल्याण समिति की ओर से उन्हें चिकित्सक सम्मान से सम्मानित किया गया। जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन महतो ने उपस्थित बी0टी0टी, अचिकित्सा सहायक, एमपीडब्ल्यू, सहियाओं से सक्रिय कुष्ठ रोगी खोज तथा नियमित सर्वेक्षण अभियान(ACD&RS-2021) के अघतन स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त किया तथा उक्त सर्वेक्षण के अगले दौर के लिए माइक्रो-प्लान बनाने के साथ जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। उक्त अभियान सितंबर-अक्तूबर 2021 में पूरे जिले मे चलाया जाएगा । इस अभियान में सहिया एवं एक पुरूष कार्याकर्ता दल बना कर घर-घर जाकर सभी घरवालों का जाँच उपरांत अपने-अपने संधारण पंजीओं मे अंकित करेंगे तथा जो भी व्यक्ति मे कुष्ठ रोग के संदिग्ध लक्षण दिखाई देंगे उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में रेफर करेंगे । उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग का जल्द ईलाज कराने से दिव्यांगता से बचाया जा सकता हैं और इसका ईलाज सभी सरकारी अस्पताल में निशुल्क है। इसके बाद डिस्ट्रिक्ट न्युक्लियस टीम के फिजियोथेरेपिस्ट राज कुमार मिश्रा तथा डेमियन फाउंडेशन के दुर्योधन बागती के द्वारा उन्हें सेल्फ केयर की भी जानकारी दी गई। उन्हें गर्म चीजों को हाथों न पकड़ने तथा ठण्डे मे आग सेकने मे सावधानी बरतने को बोला गया । उसके बाद दल ने अम्बेडकर कुष्ठ आश्रम का दौरा कर पचास व्यक्तियों के बीच भी0बी0डी0 कार्यालय के सौजन्य से मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया।मनोचिकित्सक डॉ0 दीपक कुमार गिरि ने सभी लोगों को मानसिक तनाव तथा उससे उबरने का तरीका भी बताया उन्होंने बताया की मानसिक रोगियों के साथ भी हमें सामान्य रोगियों जैसा व्यवहार करना चाहिए। सभी लोगों ने डॉ0गिरि का आभार प्रकट किया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एम0टी0एस सत्य नारायण भगत, बी0टी0टी जितेन, सुकराम महाली,संजय चटर्जी ,दुर्योधन बागती एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाबनी के साथ डुमरिया के सभी कर्मचारियों एवं अमबेडकर आश्रम के सभी लोगों का अहम योगदान रहा। अगला चर्मरोग (कुष्ठ रोग) जाँच शिविर 21 अगस्त शनिवार को आयोजित किया जाएगा ।
*=============================***============================*
जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मनोचिकित्सक डॉ. दीपक कुमार गिरि ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाबनी तथा डुमरिया पहुंचे । मनोचिकित्सक डॉ. दीपक कुमार गिरि द्वारा स्वास्थ्य शिविर मुसाबनी में नए छह तथा कुल नौ मरीज तथा डुमरिया में एक नया मरीज तथा कुल दस मरीजों को परामर्श के साथ दवा का वितरण किया गया । डॉ0 गिरि ने बताया कि मानसिक रोगियों के साथ भी सामान्य रोगी जैसा व्यवहार करें, उन्हें भी प्यार और देखभाल की जरूरत है। अगर उन्हें सही समय पर दवा तथा सही वातावरण मिले तो वे भी सामान्य रूप से कार्य कर सकते हैं । इस कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, मुसाबनी डॉ प्रभावती टोपनो, जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ. राजीव लोचन महतो, राज कुमार मिश्रा, अचिकित्सा सहायक अजय कुमार, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक सूरज कुमार, प्रखंड लेखा प्रबंधक नरेंद्र कुमार, एम0पी0डब्ल्यू सुखराम महाली,पवन कुमार, डेमियन फाउंडेशन के दुर्योधन बागती, संजय चटर्जी उपस्थित थे।अगला मानसिक स्वास्थ्य शिविर इक्कीस अगस्त को आयोजत किया जाएगा ।
*=============================*
*=============================*
शहरी क्षेत्र में 45+ आयु वर्ग के लिए कोविड टीकाकरण हेतु प्रदान की जा रही ऑफलाइन व ऑनलाईन दोनों की सुविधा

कोविड-19 संक्रमण रोकथाम के मद्देनजर जिला प्रशासन, पूर्वी सिंहभूम का प्रयास है कि शत प्रतिशत नागरिकों का टीकाकरण, कोविड टीके की उपलब्धता के मुताबिक सुनिश्चित किया जाए इसी क्रम में 16 जुलाई को शहरी क्षेत्र में 45+ आयु वर्ग के लिए ऑफलाइन और ऑनलाईन दोनों की सुविधा कोविड टीकाकरण हेतु प्रदान की जा रही है । वैक्सीनेशन कोषांग के प्रभारी- सह- एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने जानकारी दी कि जिले में 16 जुलाई को कुल 15 सेंटर पर ऑफलाइन(वॉक इन) तथा 6 सेंटर पर ऑनलाइन टीकाकरण हेतु कोविशील्ड का दूसरा डोज लेने वाले लाभुकों के लिए टीका उपलब्ध कराए गए हैं ।
*WALK IN CENTRE, 2nd Dose Only*

1. 45+ Urban TMIL HOSPITAL COVISHIELD 250

2. 45+ Urban TINPLATE Hospital COVISHIELD 250

3. 45+ Urban Community Center BARIDIH COVISHIELD 250

4. 45+ Urban Community Center NAMDABASTI COVISHIELD 250

5. 45+ Urban Community Centre BHALUBASA COVISHIELD 250

6. 45+ Urban RAJASTHAN Bhawan Dimna Road COVISHIELD 250

7. 45+ Urban Community Centre DHATKIDIH COVISHIELD 250

8. 45+ Urban PUBLIC WELFARE SCHOOL (Social Welfare Society IDGAH Maidan Mango) COVISHIELD 250

9. 45+ Urban MGM Medical College COVISHIELD 150

10. 45+ Urban Sadar Hospital COVISHIELD 250

11. 45+ Urban UPHC BIRSANAGAR ZONE-5 COVISHIELD 250

12. 45+ Urban Seva Sadan SONARI COVISHIELD 250

13. 45+ Urban UPHC LAXMI NAGAR COVISHIELD 250

14. 45+ Urban UPHC Ramjanam Nagar COVISHIELD 250

15. 45+ Urban MGM Hospital,Sakchi COVISHIELD 150

*★ONLINE CENTRE, 2nd Dose Only*

16. 45+ Urban HILL TOP TELCO COVISHIELD 500

17. 45+ Urban KERLA SAMJAM MODEL SCHOOL COVISHIELD 1000

18. 45+ Urban R.P. PATEL SHOOL JUGSALAI COVISHIELD 250

19. 45+ Urban RVS ACADMY MANGO COVISHIELD 1000

20. 45+ Urban VIDYA BHARTI CHINMAYA TELCO COVISHIELD 1000

21. 45+ Urban XLRI COVISHIELD 1500
जिला प्रशासन सभी योग्य लाभार्थियों से अपील करता है कि सक्षम व्यक्ति ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग को प्राथमिकता दें ताकि नि:शक्त या वृद्धजनों को वॉक-इन मोड में टीकाकरण का लाभ दिलाया जा सके । जिला उपायुक्त सूरज कुमार ने टीकाकरण हेतु सेंटर पर पहुंचने वाले लाभार्थियों से अपील करते हुए कहा है कि हमेशा मास्क का प्रयोग करें, नियमित अंतराल में अपने हाथों को सैनिटाइज करें तथा टीका केन्द्र पर अनावश्यक भीड़ नहीं लगाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें ताकि कोरोना संक्रमण का प्रसार नहीं हो तथा विधि व्यवस्था के संधारण में भी कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो । उन्होने कहा कि विधि व्यवस्था के संधारण में बाधा उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी । साथ ही अनुरोध है कि वैक्सीनेशन से जुड़े किसी भी तरह की समस्या के समाधान हेतु टीका केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं संबंधित क्षेत्र के इसिंडेंट कमांडर से संपर्क स्थापित करें तथा प्रतिनियुक्त मेडिकल टीम पर अनावश्यक दवाब नहीं डालें ताकि सुगमता से टीकाकरण के कार्य को संचालित किया जा सके
*=============================*