झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ममता रथ से प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करने को लेकर रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ममता रथ से प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करने को लेकर रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

गढ़वा :राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मातृ एवं शिशु सुरक्षा को लेकर ई .एम .टी.सी.टी अभियान के तहत रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रभारी डॉक्टर गोविंद प्रसाद सेठ के द्वारा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ममता रथ से प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक कराए जाने को लेकर रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बताया जा रहा है कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से ब्लॉक स्तर पर ममता रथ शहरी एवं गांव के लिए रवाना किया गया है।
इसके पश्चात अस्पताल परिसर में लगातार कैंप जारी रखने का निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग. महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारी . एएनएम. एवं सहिया घर घर जाकर गर्भवती महिलाओं को नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने के पश्चात आयरन की गोलीयों का सेवन करने के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं को समझा-बुझाकर शिशुओं का टीकाकरण कराने के लिए अवगत कराने तथा सरकारी संस्थाओं में प्रसव कराने के लिए प्रेरित करवाने का दिशा निर्देश दी गई है। और साथ ही नुक्कड़ सभा के माध्यम से सुरक्षित मातृत्व पर विशेष ज्ञानवर्धक जानकारी दी गई।
इस मौके पर मौजूद प्रभारी डॉ गोविंद प्रसाद सेठ ने लोगों को मातृ एवं शिशु सुरक्षा कवच पर ज्ञानवर्धक जानकारी देते हुए कहा कि विशेषकर गर्भवती माताओं को समय-समय पर परीक्षण के साथ-साथ आयरन की गोली सेवन करना चाहिए। कहा कि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं में एच.आई.वी एवं सिफलिस संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए प्रजनन से पूर्व महिलाओं को नजदीकी सरकारी अस्पताल में जांच कराना अनिवार्य है। ताकि प्रजनन के पश्चात नवजात शिशु इस बीमारी से संक्रमित ना हो। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक भोजन का सेवन करना अनिवार्य है। ताकि उन्हें गर्भावस्था और प्रसव के दौरान परेशानी का सामना नहीं करना पड़े ।मौके पर अस्पताल प्रबंधक रूबी तबस्सुम. राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला कोऑर्डिनेटर चंदन कुमार एवं बी.टी.टी.ई परशुराम सहित अस्पताल के कर्मी मौजूद थे।