झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

शहर में बढ़ते अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अब नए स्टाइल में,खुलेगी आज से पुलिस चौकियां

शहर में बढ़ते अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अब नए स्टाइल में,खुलेगी आज से पुलिस चौकियां

जमशेदपुर: शहर में बढ़ते अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस कप्तान फिर से एक बार एक नई रणनीति के साथ पुलिसिंग करने और कराने का खाका तैयार किया है। इसी रणनीति के तहत पिछले कई वर्षों से बंद पुलिस चेक पोस्टों को बुधवार से जीवंत कर दिया जाएगा। चेक पोस्टों पर पुलिस की तैनाती भी रहेगी।
बिष्टुपुर थाना परिसर स्थित मल्टीपरपज हॉल में जिला पुलिस कप्तान ने मंगलवार को शहर के सभी थानेदारों, डीएसपी, ग्रामीण एसपी, सिटी एसपी के साथ बैठक की है। बैठक में शहर में खराबी जी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई आवश्यक निर्णय लिए जाने की खबर है।
शहर की विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने और शहर के निकासी स्थल पर चेकिंग पॉइंट को संचालित करने के तौर-तरीकों पर चर्चा हुई। साथ ही बैठक में तय किया गया कि हर थाना इलाके में जो बड़ी दुकानें हैं, उस जगह में स्पेशल पेट्रोल नामक पेट्रोलिंग गाड़ी होगी, जो बाजार के वैसे इलाके जहां पर पैसों का लेन देन सार्वाधिक हो सकता है, वहां पेट्रोलिंग करेगी और साथ ही उस इलाके में तैनात भी रहेगी।
बिष्टुपुर में छगनलाल दयाल लाइट सिग्नल के निकट स्थित पुरानी पुलिस चौकी को बुधवार से शुरू कर दिया जाएगा। यहां ट्रैफिक के साथ ही स्थानीय थाना की भी पुलिस तैनात रहेगी।थाना इलाके में होने वाले अड्डेबाजी के प्रमुख बिंदुओं को हर थानेदार से मांगा गया है और एक अभियान के तहत उन इलाकों की टोह पुलिस लेगी।
इसी कड़ी में मंगलवार को रात में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शहर के हर थाना क्षेत्र में ए, बी और सी के रूप में तीन जोन में बांटा जाएगा। यह जोन एंटी क्राइम चेकिंग प्वाइंट का होगा। बैठक में वैसे रास्ते जो अपराधियों के भागने के हो सकते हैं उसे तय किया गया है। इसके तहत दिन भर में किसी भी समय में दो- दो घंटे की चेकिंग उस ए, बी या सी प्वाइंट पर लगेगी। चेकिंग जगह परिवर्तन के साथ होगी। जिसमें स्वयं थाना प्रभारी को मौजूद रहना होगा। इसके साथ ही डीएसपी को इन चेकिंग पॉइंट की सतत निगरानी बरतेंगे।
यदि इसमें कोई भी कोताही बरती जाती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह शहर को तीन जोन में बांटा गया है और इन तीनों जोन में एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन, सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट और ग्रामीण एसपी नाथूलाल मीणा के द्वारा चेकिंग की जाएगी।
इसके अलावा टाइगर मोबाइल का नियंत्रण पुलिस नियंत्रण कक्ष के बजाय अब सभी टाइगर मोबाइल को उनके संबंधित थाना के सुपुर्द कर दिया गया है। अब थाना के अनुसार ही टाइगर मोबाइल के जवान उस थाना क्षेत्र में गश्त लगाएंगे और अपराधियों के खिलाफ चलने वाले अभियान में शामिल होंगे। उन्हें अवकाश भी थाना प्रभारी की अनुमति के बाद ही मिल पाएगी।बताया जाता है कि इसी कड़ी में मंगलवार को रात में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।