झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

शहर में 27 व ग्रामीण क्षेत्र में 75 टीका केंद्रों पर कल होगा टीकाकरण

शहर में 27 व ग्रामीण क्षेत्र में 75 टीका केंद्रों पर कल होगा टीकाकरण

जिलेवासियों से अपील है कि कोविड अनुचित व्यवहारों को अपनाएं तथा अपने नजदीकी टीका केंद्र पर जाकर टीकाकरण अवश्य करायें संदीप कुमार मीणा वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग सह एसडीएम धालभूम
पूर्वी सिंहभूम जिले में बुधवार को शहरी क्षेत्र में 27 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 75 केंद्रों पर 18 वर्ष के ऊपर के सभी लाभुकों का कोविड टीकाकरण किया जाएगा। वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने बताया कि शहरी क्षेत्र में वॉक इन मोड व ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग दोनों माध्यम से टीकाकरण किया जा रहा है वहीं ग्रामीण क्षेत्र में सिर्फ वॉक इन मोड में टीका केंद्र सन्चालित किये जा रहे हैं। लाभुकों की सुविधा को देखते हुए आज शाम 4 बजे से कल शाम 5 बजे तक ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की सुविधा दी जा रही है। सभी योग्य लाभुकों से अपील है कि कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के मद्देनजर टीका अवश्य लगाएं। वैसे लाभुक जिनका दूसरा डोज पेंडिंग है उन सभी से अपील है कि निर्धारित समयावधि में अपना टीकाकरण कराते हुए कोरोना संक्रमण के प्रति इम्यूनिटी डेवलप करें तथा संक्रमण से सुरक्षित रहें। उन्होंने सभी लाभुकों से अपील करते हुए कहा कि मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें, बिना मास्क पहने घर से बाहर न निकलें। साथ ही टीका केंद्रों पर अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए कतारबद्ध होकर टीका लें ताकि विधि व्यवस्था के संधारण में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो । cowin.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन स्लॉट बुक कर सकते हैं।
ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आज शाम 04:00 बजे से कल शाम 5:00 बजे तक स्लॉट खुला है।
*=============================*
*=============================*
आजादी के अमृत महोत्सव एवं आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत वित्तीय सेवाएं विभाग भारत सरकार के निर्देश से त्योहारी सीजन को देखते हुए क्रेडिट आउटरीच कैंपेन का आयोजन बुधवार 20 अक्टूबर को 11 बजे पूर्वाह्न में रविन्द्र भवन, टैगोर सोसायटी साकची में स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी, संयोजक बैंक ऑफ इंडिया के तत्वाधान में किया जा रहा है । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी हित धारकों एवं ग्राहकों के बीच केंद्र एवं राज्य सरकार प्रायोजित योजनाओं के अंतर्गत जन समुदायों, किसानों उद्यमियों तथा व्यवसायियों तक ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित कर इस आर्थिक मंदी के दौर में आर्थिक गतिविधि को तीव्रता प्रदान करना है। ग्राहकों तक वित्त पोषण के विभिन्न योजनाओं यथा केसीसी, स्वयं सहायता समूह, पीएमस्वनिधि, NULM , पीएमईजीपी, सुख एवं लघु उद्योग एमएसएमई, मुद्रा योजना, स्टैंड अप इंडिया, कृषि अवसंरचना विकास कोष, पशुपालन, मछली पालन एवं अन्य केंद्र और राज्य की योजना से ग्राहकों को आच्छादित करना है।
अग्रणी जिला प्रबन्धक, पूर्वी सिंहभूम श्री दिवाकर सिन्हा ने बताया कि वित्तीय समावेशन के तहत जन समुदाय को सामाजिक सुरक्षा योजना यथा प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना से आच्छादित किया जाना है। कार्यक्रम को सुगम और त्वरित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न बैंकों एवं राज्य सरकार के विभागों द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे, जिसके माध्यम से योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जाएगी। कार्यक्रम के तहत जिलेभर से योजना से लाभ प्राप्त ग्राहक की आने की संभावना है ।अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया कि मेले के अंतर्गत तकरीबन 500 ऋण आवेदन जनरेट कर कुल 125 करोड़ की ऋण स्वीकृति का लक्ष्य रखा गया है ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद जमशेदपुर विद्युत वरण महतो हैं गरिमामयी उपस्थिति विधायक, उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम, वरीय पुलिस अधीक्षक, सिटी एसपी, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम, विशेष पदाधिकारी जेएनएसी, कार्यपालक पदाधिकारी मानगो नगर निगम, कार्यपालक पदाधिकारी जुगसलाई नगर पालिका, बैंक ऑफ इंडिया जमशेदपुर के आंचलिक प्रबंधक, और भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया केनरा बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं अन्य बैंकों के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य पालन विभाग,जिला उद्योग केंद्र, जेएसएलपीएस, आरसेटी जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं सभी बैंक अपने विभिन्न योजनाओं से जन समुदाय को अवगत कराएंगे और योजना का लाभ प्रदान करेंगे ।
*=============================*
*=============================*
राज्य सरकार के हस्तक्षेप के बाद गुमला के कुशल कामगारों के बकाया वेतन का हुआ भुगतान

रांची:राज्य सरकार के हस्तक्षेप के बाद ईस्ट मुंबई (महाराष्ट्र) के L&T कंपनी में कार्यरत गुमला के 12 कुशल कामगारों को उनके बकाया वेतन का भुगतान कर दिया गया है। कंपनी ने कुशल कामगारों को 1,83,066 रूपये का भुगतान किया है। वेतन मिलने के बाद मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, श्रम मन्त्री सत्यानंद भोक्ता और श्रम विभाग के अन्तर्गत राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष के प्रति सभी ने आभार प्रकट किया है।
जानकारी के अनुसार गुमला जिला के पालकोट प्रखंड स्थित बागेसेरा गांव के कुल 12 कुशल कामगार ईस्ट मुंबई की L&T कंपनी में कारपेंटर/अल्मुनियम/सेंट्रिंग का काम करने गये थे। यह पिछले साल (फरवरी 2020) से कंपनी में काम कर रहे थे। इन सभी ने खूंटी के कल्याण गुरूकुल में प्रशिक्षण लिया था। इन 12 कुशल कामगारों को लॉकडाउन के बाद से मजदूरी भुगतान नहीं हो पाया था। जिसके कारण इनके सामने खाने-पीने व रहने की भारी समस्या उत्पन्न हो गयी थी। गत 8 अक्तूबर 2021 को इन कुशल कामगारों ने राज्य प्रवासी श्रमिक नियंत्रण कक्ष से संपर्क स्थापित कर अपनी समस्या की जानकारी दी। इसके बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर नियंत्रण कक्ष के प्रतिनिधि ने L&T के मैनेजर से इस संबंध में बातचीत की और सभी का बकाया कुल 1,83,066 रुपये का भुगतान कराया। सभी कुशल कामगार अभी मुंबई में हैं और L&T कंपनी में ही काम कर रहें हैं।
*=============================*
*=============================*
झारखंड मंत्रिपरिषद् की बैठक गुरुवार 21 अक्टूबर 2021 को झारखंड मंत्रालय में अपराह्न 4:00 बजे से होगी।
*=============================*
*=============================*
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, झारखण्ड रांची के पद पर नवनियुक्त निदेशक राजीव लोचन बख्शी ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री से श्री बख्शी की यह शिष्टाचार भेंट थी।
*=============================*