झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

शहर के चर्चित समाजसेवी चंदन यादव और उनकी धर्मपत्नी सपना यादव को मिला बिना देरी किए आज उनके आवास कैलाश नगर पहुंचकर वृद्ध दंपत्ति के घर ढूंढ कर बेसहारा जरूरतमंद इस परिवार को दो महीने का राशन एवं आवश्यक जरूरी वस्तुएं और आर्थिक सहयोग उनके हाथों सौंपा

जमशेदपुर के बर्मामाइंस ट्यूब कंपनी के सामने स्थित लाल बाबा कंपनी परिसर में कैलाश नगर के एक छोटे से कमरे में रहने वाले 85 वर्षीय गोविंद नंदी अपनी वृद्ध पत्नी शिखा नंदी के साथ मजबूरी भरा जिंदगी जीने को मजबूर हैं। यूं तो उनके तीन बेटे हैं लेकिन शादी के उपरांत तीनों अपनी पत्नी के साथ अलग रहते हैं वृद्ध माता-पिता की कोई भी सुध नहीं लेते । दोनों वृद्ध पति- पत्नी ठोंगा बनाकर गरीबी में किसी तरह मजबूरी भरा जिंदगी जीवन बसर करने को मजबूर हैं। इसी बूढ़ी उम्र में उनको देखने वाला कोई नहीं है गोविंद नंदी की नजरें कमजोर हैं ठीक से देख नहीं सकते ,उनकी पत्नी पेपर खरीद कर लाती हैं ,फिर पति-पत्नी दोनों मिलकर ठोंगा बनाते हैं ,पत्नी इन्हें बाजार में बेचती हैं इसके उपरांत जो आमदनी होती है किसी तरह इनका परिवार चलता है ।कभी-कभी ऐसी भी स्थिति आती है कि यह भूखे ही सो जाते हैं ।विगत तीन दिनों से तबीयत खराब होने के कारण दोनों पति पत्नी मूढी खाकर ही रह जाते थे। इस बात की सूचना जैसे ही शहर के चर्चित समाजसेवी चंदन यादव और उनकी धर्मपत्नी सपना यादव को मिला बिना देरी किए आज उनके आवास कैलाश नगर पहुंचकर वृद्ध दंपत्ति के घर ढूंढ कर बेसहारा जरूरतमंद इस परिवार को दो महीने का राशन एवं आवश्यक जरूरी वस्तुएं और आर्थिक सहयोग उनके हाथों सौंपा। इस सहायता को पाकर दोनों वृद्ध दंपत्ति बहुत खुश हैं ,उन्होंने समाजसेवी दंपत्ति को आशीर्वाद दिया। समाजसेवी दंपत्ति चंदन यादव एवं उनकी धर्मपत्नी सपना यादव ने वृद्ध दंपत्ति को आश्वासन दिया कि वह हर महीने उनके गुजर-बसर के आवश्यक सामान पहुंचाते रहेंगे।