झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सेंसेक्स में भारी गिरावट, 212 अंक गिरकर खुला

*जमशेदपुर- टाटानगर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली पांच ट्रेन मंगलवार को अपने निर्धारित समय से विलंब से चल रही है। इनमें एक ट्रेन तो 57 मिनट यानि लगभग एक घंटे विलंब से चल रही है। विलंब से चलने वाली पहली ट्रेन है बड़बिल से चलकर टाटानगर को आने वाली 58104 बड़बिल टाटा पैसेंजर इस ट्रेन के टाटानगर पहुंचने का निर्धारित समय सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर है जबकि यह ट्रेन 48 मिनट विलंब से अब 10 बजकर 58 मिनट पर टाटानगर पहुंचने की संभावना है। वहीं, पुणे से चलकर सांतरागाछी को जाने वाली 02818 सांतरागाछी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 57 मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन दोपहर दो बजकर 38 मिनट के बजाए तीन बजकर 35 मिनट पर टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर आने की संभावना है। इसके अलावा हजूर साहिब नांदेड से चलकर सांतरागाछी को जाने वाली 02767 सांतरागाछी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 45 मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन दोपहर सवा तीन के बजाए शाम चार बजे तक टाटानगर पहुंचने की संभावना है।
वहीं, पुणे से चलकर हावड़ा को जाने वाली पुणे हावडा कोविड 19 एसी दुरंतो स्पेशल ट्रेन 23 मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन शाम सवा चार बजे के बजाए चार बजकर 38 मिनट पर टाटानगर पहुंचने की संभावना है। जबकि दुर्ग से चलकर भाया टाटानगर होते हुए राजेंद्र नगर टर्मिनल को जाने वाली 03287 साउथ बिहार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 19 मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन शाम सवा छह बजे के बजाए छह बजकर 34 मिनट पर *टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर आने की संभावना है।*

*रांची – रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा सहित राज्य के सभी जेलों के कर्मियों पदाधिकारियों और बंद कैदियों के लिए अच्छी खबर है जेल के कर्मी पदाधिकारी या कैदी अगर कोरोना संक्रमित होते हैं, तो उन्हें भटकने के लिए मजबूर होना नहीं पड़ेगा। जेल प्रशासन अब जेल में ही अस्थाई कोविड-19 अस्पताल तैयार कर रहा है।
इसके लिए जेल आईजी वीरेंद्र भूषण की ओर से सभी केंद्रीय कारा, मंडल कारा, उपकारा, ओपन जेल, महिला प्रोबेशन होम और कारा प्रशिक्षण संस्थान के अधीक्षकों को आदेश दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार के आदेश के बाद जेल आईजी की ओर से सभी जेल अधीक्षकों को जेल में ही कोरोना संक्रमित होने वालों के लिए बचाव की पूरी व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।
इस आदेश के साथ ही रांची जेल प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा अधीक्षक हामिद अख्तर के अनुसार जेल के भीतर अस्थाई कोविड-19 अस्पताल बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। पर्याप्त मात्रा में बेड, ऑक्सीजन सहित कोरोना रक्षक सामग्रियों की व्यवस्था की जा चुकी है। इसके अलावा जेल परिसर स्थित अस्पताल में भी आइसोलेशन सेंटर भी तैयार कर लिया गया है। जहां हाल में संक्रमित निकले मरीजों (स्टाफ और कैदियों) का इलाज भी शुरू कर दिया गया है।
जेल आईजी के आदेश में जेल में कार्यरत कर्मियों की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया गया है। कहा गया है कि वर्तमान में कोविड-19 का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ गया है। जेलों में कार्यरत पदाधिकारी और कर्मियों की संख्या भी ज्यादा रहती है। जिन्हें सुरक्षित रहना अति आवश्यक है। क्योंकि उनके द्वारा कारा के अंदर बंदियों के बीच ड्यूटी किया जाता है। किसी एक कर्मी के कोरोना संक्रमित हो जाने से सारा जेल इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि कारा परिसर में किसी सामुदायिक भवन को स्थाई कोविड-19 अस्पताल बनाया जाए। जहां सामुदायिक भवन नहीं हैं, वहां किसी खाली आवास को स्वास्थ्य केंद्र बनाया जा सकता है। इस स्वास्थ्य केंद्र में कारा के चिकित्सक, प्रतिनियुक्त चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ द्वारा चिकित्सकीय कार्य किया जाएगा। यह अस्थाई कोविड-19 अस्पतालों में उपचार हेतु पर्याप्त मात्रा में बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, कोविड-19 से संबंधित दवाएं और  कोरोना  रक्षक अन्य सामग्रियों की व्यवस्था की जाए।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी गाइडलाइंस का अनुपालन करना,नियमित तौर पर मास्क पहनना, शारीरिक दूरी का पालन और इसके लिए नियमित तौर पर कैदियों और स्टाफ को जागरूक करना।
*संक्रमण के लक्षण दिखाई देने पर आइसोलेट करना,स्वास्थ्य का ट्रैक रिकॉर्ड रखना और नियमित तौर पर टेस्ट करवाना।*
-जेल में संक्रमण से बचाव के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन करना। जिनके जिम्मे जेल में कैदियों और स्टाफ की स्क्रीनिंग, उनका तापमान और लक्षण की समीक्षा करेंगे।
*60 वर्ष के ऊपर के कैदियों का नियमित तौर पर बुखार का लेवल ऑक्सीजन लेवल और स्क्रीनिंग करना।*
*जेल में एक साथ लोगों की भीड़ जमा नहीं होने देना।*
*नियमित सैनिटाइजेशन वैक्सीनेशन।*
कैदियों को उनके परिजनों से ई मुलाकात और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही संपर्क करवाना, किसी भी हाल में शारीरिक तौर पर मुलाकात नहीं करवाना।

*झारखंड के तीन शहर-रांची, जमशेदपुर, धनबाद में बढ़ती रिकवरी के बीच कोरोना से ठीक हुए लोगों में हार्ट अटैक का खतरा बढ़ा*

कोरोना से दूसरी लहर में झारखंड में बढ़ते रिकवरी रेट के बीच एक नई चिंता सामने आई है। कोरोना ठीक हुए मरीजों के दिल का दुश्मन बनता जा रहा है। रांची, जमशेदपुर और धनबाद में ऐसे संक्रमितों की मौतें सामने आई हैं, जो ठीक हो चुके थे। आंकड़ों के अनुसार इन तीन जिलों में अप्रैल में ठीक होकर घर लौटे 104 लोगों की मौत कार्डियक अरेस्ट (दिल का दौरा) से हो गई। डॉक्टरों के अनुसार, लगातार ऐसे मामले आ रहे हैं, जिनमें ठीक हुए मरीजों का ऑक्सीजन लेवल अचानक गिर रहा।
शरीर के दूसरे अंगों पर भी असर पड़ रहा है। ऑक्सीजन लेवल कम होने से हार्ट फेल हो रहा। झारखण्ड वाणी ने रिम्स, रांची सदर अस्पताल, एमजीएम जमशेदपुर, टाटा मोटर्स हॉस्पिटल और धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में होने वाली हार्ट अटैक से मौतों की पड़ताल की तो यह पाया गया कि छाती में संक्रमण के अलावा ब्लड क्लॉट (खून का थक्का) कोरोना से मौत की एक बड़ी वजह है। रिम्स समेत रांची के प्रमुख अस्पतालों में मई माह के इन दस दिनों में पोस्ट कोविड के ऐसे लगभग पैंतीस मामले आए हैं, जिन्हें हार्ट की समस्या हुई है। इनमें से करीब सात लोगों की मौत हार्ट अटैक से हुई है।
कार्डियोलॉजिस्टों के अनुसार ऐसी परेशानियां उन्हीं मरीजों को आ रही हैं, जिन्हें काेविड के दौरान कॉम्प्लिकेशन का सामना करना पड़ा था।
कोविड के सामान्य मरीजों में ऐसी कोई दिक्कत अभी तक नहीं मिली है।
जानिए…स्वस्थ हो रहे मरीजों में हार्ट अटैक से पहले के लक्षण
*सांस लेने में तकलीफ बढ़ जाती है।
*सीने में जकड़न के साथ दर्द {काफी कमजोरी और थकावट।
*पंजे,एड़ी या पैर में सूजन आ जाता है धड़कन काफी तेज और अनियमित।
*लगातार खांसी, भूख नहीं लगती, बार-बार पेशाब लगता है।
*ऑक्सीजन लेवल ऊपर-नीचे होने लगता है
*दूसरे अंग भी काम करना बंद कर देते हैं*
*पोस्ट कोविड केयर- इन बातों का रखें विशेष ध्यान
*ऑक्सीजन लेवल पर हमेशा ध्यान रखें। ऑक्सीमीटर से जांच करते रहें
*अगर छाती में दर्द है या फिर पहले से कोई हार्ट डिजीज है तो इसकी इमेजिंग जरूर कराएं
*अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद हृदय की जांच जरूर कराएं

*सेंसेक्स फिर धड़ाम:341 अंक टूटकर हुआ बंद*

*मंगलवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट का दौर रहा। आज जहां सेंसेक्स करीब 340.60 अंक की गिरावट के साथ 49161.81 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 91.60 अंक की गिरावट के साथ 14850.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा आज बीएसई में कुल 3,239 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1,845 शेयर तेजी के साथ और 1,204 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 190 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 1 पैसे की मजबूती की के साथ 73.34 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।*

शेयर

*निफ्टी के टॉप गेनर*

कोल इंडिया का शेयर करीब 9 रुपये की तेजी के साथ 155.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

एनटीपीसी का शेयर करीब 5 रुपये की तेजी के साथ 112.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

आईओसी का शेयर करीब 5 रुपये की तेजी के साथ 103.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

ओएनजीसी का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 118.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

बीपीसीएल का शेयर करीब 9 रुपये की तेजी के साथ 462.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

*निफ्टी के टॉप लूजर*

जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 24 रुपये की गिरावट के साथ 734.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

हिन्डाल्को का शेयर करीब 13 रुपये की गिरावट के साथ 412.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

कोटक महिन्द्रा का शेयर करीब 54 रुपये की गिरावट के साथ 1,755.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

एचडीएफसी का शेयर करीब 67 रुपये की गिरावट के साथ 2,464.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

देवी लैब का शेयर करीब 66 रुपये की गिरावट के साथ 4,073.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

*सेंसेक्स में भारी गिरावट, 212 अंक गिरकर खुला*

*आज बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 212.33 अंक की गिरावट के साथ 48949.48 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 42.90 अंक की गिरावट के साथ 14807.90 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,892 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 1,417 शेयर तेजी के साथ और 413 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 62 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।*

शेयर

*निफ्टी के टॉप गेनर*

एनटीपीसी का शेयर करीब 3 रुपये की तेजी के साथ 115.55 रुपये के स्तर पर खुला।

आईओसी का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 105.80 रुपये के स्तर पर खुला।

कोल इंडिया का शेयर करीब 3 रुपये की तेजी के साथ 158.35 रुपये के स्तर पर खुला।

पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 227.20 रुपये के स्तर पर खुला।

ओएनजीसी का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 120.25 रुपये के स्तर पर खुला।

*निफ्टी के टॉप लूजर*

एचडीएफसी का शेयर करीब 42 रुपये की गिरावट के साथ 2,421.95 रुपये के स्तर पर खुला।

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का शेयर करीब 11 रुपये की गिरावट के साथ 764.80 रुपये के स्तर पर खुला।

एचयूएल का शेयर करीब 22 रुपये की गिरावट के साथ 2,379.70 रुपये के स्तर पर खुला।

टीसीएस का शेयर करीब 28 रुपये की गिरावट के साथ 3,094.55 रुपये के स्तर पर खुला।

एचडीएफसी बैंक का शेयर करीब 11 रुपये की गिरावट के साथ 1,393.00 रुपये के स्तर पर खुला।